Search

गढ़वा: युवक ने लगायी फांसी, पुलिस छानबीन में जुटी

Arun Kumar Garhwa: शहर के मंगल भवन स्थित एक मकान में रविवार को एक व्यक्ति ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. मृतक की पहचान पलामू के हरिहरगंज निवासी प्रवीण कुमार जायसवाल के रूप में हुई. बताया जाता है कि मृतक रांची में रहकर कोई काम करता था. होली मनाने के लिए अपनी पत्नी के पास गढ़वा आया था. इस बीच पति पत्नी के बीच आपसी विवाद हुआ था. इसके बाद पत्नी अपने बच्चों को लेकर मायके चली गयी. इस बात से आक्रोशित होकर युवक ने वीडियो कॉलिंग कर अपनी पत्नी को दिखा कर दुपट्टे से फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया. इसे भी पढ़ें-    बेरमो">https://lagatar.in/hiva-truck-burnt-due-to-short-circuit-in-bermo/">बेरमो

में शॉर्ट सर्किट से जला हाइवा ट्रक  
घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस पहुंची. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए गढ़वा सदर अस्पताल भेज दिया. इधर पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. वहीं मृतक की बहन रूपा कुमारी ने थाने में अपने भाई की हत्या की प्राथमिकी दर्ज करायी है. प्राथमिकी में कहा गया है कि 18 मार्च को प्रवीन की पत्नी प्रीति देवी, विनोद साहू की पत्नी शांति देवी, खुशबु कुमारी, भोला कुमार, बिनोद साव और रंजन जायसवाल ने मिलकर प्रवीन की गला दबाकर हत्या कर दी. इसके बाद हत्या को आत्महत्या का रूप देने का प्रयास किया. प्राथमिकी में कहा है कि प्रवीण ने आत्महत्या नहीं की, उसकी हत्या की गयी है. पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन कर रही है. इसे भी पढ़ें-  योगी">https://lagatar.in/yogi-will-take-oath-on-march-25-many-celebrities-including-modi-will-be-present-the-ceremony-will-be-special-in-many-ways/">योगी

25 मार्च को लेंगे शपथ, मोदी समेत कई हस्तियां रहेंगी मौजूद, कई मायनों में खास होगा समारोह    
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp