Garhwa : गढ़वा प्रखंड के फोरलेन बाईपास सड़क के नजदीक आर्यन ट्रेडर्स का उद्घाटन युवा समाजसेवी विकास दुबे ने किया. मौके पर युवा समाजसेवी ने कहा कि गढ़वा का विकास इसी तरह के छोटे-छोटे संस्थानों के खुलने से होगा. गढ़वा जिला मुख्यालय धीरे-धीरे आधुनिक सुविधाओं से लैस हो रहा है. गढ़वा शहर में कई जरूरत के सामान सही मूल्य पर सही समय पर उपलब्ध हो जाते हैं. उसके लिए लोगों को बाहर जाना नहीं पड़ता है. अरुण दुबे ने कहा कि गढ़वा शहर के लोगों को पहले दूसरे प्रदेशों में विभिन्न तरह के सामानों को लेने जाना पड़ता है, लेकिन आज दिन प्रतिदिन नए-नए प्रतिष्ठान खुलने से लोगों को विभिन्न तरह के सामानों की खरीदारी के लिए दूसरे शहर में नहीं जाना पड़ता है. प्रोपराइटर धनवंत चौबे, योगी सेना के प्रदेश अध्यक्ष विपुल धर दुबे, मोरध्वज दुबे, सुनील चौबे, राजू चौबे, सोनू तिवारी, गुड्डू मिश्रा, विजय राम, शंभू पांडेय, रूपेश पांडे सहित अन्य लोग उपस्थित थे. इसे भी पढ़ें : गढ़वा">https://lagatar.in/3-news-of-garhwa-bridge-construction-work-in-progress-youth-won-18-lakhs-from-dream-11-3-injured-in-road-accident/">गढ़वा
की 3 खबरें : पुल निर्माण का कार्य प्रगति पर, युवक ने ड्रीम 11 से जीते 18 लाख, सड़क हादसे में 3 घायल [wpse_comments_template]
गढ़वा : आर्यन ट्रेडर्स का युवा समाजसेवी विकास दुबे ने किया उद्घाटन

Leave a Comment