Garhwa: जिले के भवनाथपुर जिला परिषद सदस्य व समाजसेविका रंजनी कुमारी उर्फ शर्मा रंजनी ने श्रम नियोजन एवं प्रशिक्षण विभाग के निदेशक नेहा अरोड़ा से मुलाकात की. रंजनी ने गढ़वा जिले के सभी प्रखंड में श्रमिक विद्यालय खोलने की मांग की. दिए गए आवेदन में कहा है कि गढ़वा जिला में सर्वाधिक जनसंख्या मजदूरों की है. इसे भी पढ़ें- पीएम">https://lagatar.in/pm-modis-mothers-100th-birthday-pm-gave-a-shawl-pakhare-feet-as-a-gift/">पीएम
मोदी की मां का 100वां जन्मदिन : PM ने गिफ्ट में दी शॉल, पखारे पैर वहीं भवनाथपुर प्रखंड में अधिकतम लोग मजदूरी कर जीवनयापन करते हैं. उनके पास बच्चों के भरण पोषण और पढ़ाई लिखाई का दूसरा साधन नहीं है. क्षेत्र में सरकार द्वारा चलाई जा रही योजना उन तक नहीं पहुच पा रही है. मजदूरों की हालत ठीक नहीं है. इसलिए उसके उत्थान के लिए श्रमिक विद्यालय और सरकारी योजना उन तक पहुंचाना अति आवश्यक है. इसे भी पढ़ें- शिवसेना">https://lagatar.in/shiv-sena-compared-modi-government-to-hitlers-rule-said-the-government-wants-to-end-the-nehru-gandhi-dynasty/">शिवसेना
ने मोदी सरकार की तुलना हिटलरशाही से की, कहा, नेहरू-गांधी वंश को खत्म करना चाहती है सरकार [wpse_comments_template]
गढ़वा: जिप सदस्य ने की श्रमिक विद्यालय खोलने की मांग

Leave a Comment