Search

गढ़वा की बेटी ने किया कमाल, UPSC में मिला 73वां रैंक

Garhwa: गढ़वा की नम्रता चौबे ने UPSC 2021 की परीक्षा में 73वां रैंक हासिल किया है. अपने लक्ष्य के प्रति गंभीर नम्रता ने इस कामयाबी के साथ ही गढ़वा जिला और झारखंड का नाम पूरे देश में रौशन किया. गढ़वा के हूर गांव की नम्रता की स्कूली शिक्षा शांति निवास हाईस्कूल गढ़वा से हुई. 2018 में उन्होंने आईआईटी कानपुर से बीटेक किया. उसके बाद मल्टी नेशनल कंपनी में जॉब की. लेकिन उनका इरादा कुछ और था. नौकरी में मन नहीं लगा. इसे छोड़कर उन्होंने UPSC की तैयारी शुरू की और कामयाबी हासिल की. https://lagatar.in/category/jharkhand/palamu-division/garhwa/">

style="color: #993300;">(गढ़वा से जुड़ी खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)
नम्रता के पिता मध्य विद्यालय परिहारा गढ़वा में सरकारी शिक्षक के पद पर कार्यरत हैं. अभी नम्रता दिल्ली में हैं. अगले सोमवार को गढ़वा आने की संभावना है. इस कामयाबी पर लोगों ने सोशल मीडिया पर बधाई दी. वहीं दौलत सोनी, पूर्व विधायक सत्येन्द्रनाथ तिवारी, भाजपा नेता अलख नाथ पाण्डेय और पूर्व मंत्री गिरिनाथ सिंह ने भी बधाई दी. बता दें कि सोमवार को संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने सिविल सर्विस परीक्षा का फाइनल रिजल्ट जारी कर दिया. इसमें 749 अभ्यर्थी सफल हुए. इसमें टॉप 4 में लड़कियों का दबदबा रहा. श्रुति शर्मा ने ऑल इंडिया रैंक में पहला स्थान हासिल किया. वहीं दूसरे नंबर पर अंकिता अग्रवाल और गामिनी सिंगला को तीसरा रैंक मिला. जबकि चौथे नंबर पर ऐश्वर्या वर्मा रहीं. इसे भी पढ़ें-  चांडिल">https://lagatar.in/chandil-chhau-dance-of-ichagarh-seen-in-the-closing-match-of-ipl-2022-at-narendra-modi-stadium-ahmedabad/">चांडिल

: नरेंद्र मोदी स्टेडियम अहमदाबाद में आईपीएल के समापन मैच में दिखा ईचागढ़ का छऊ डांस  
वहीं उत्कर्ष द्विवेदी को पांचवां रैंक मिला है. छठा रैंक यक्श चौधरी, सातवां समयाक एस जैन, आठवां इशिता राठी, नौवां प्रीतम कुमार और दसवां रैंक हरकीरत सिंह रंधावा को मिला है. विद्यार्थी यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर चेक कर परिणाम देख सकते हैं. परीक्षार्थियों के मार्क्स 15 दिन बाद जारी किए जाएंगे. इसे भी पढ़ें-  फहीम">https://lagatar.in/faheem-murder-case-life-imprisonment-for-arafat-alias-arshad-and-mo-zahid-of-hindpiri/">फहीम

उर्फ सोनू हत्याकांड: हिंदपीढ़ी के अराफात उर्फ अरशद और मो जाहिद को आजीवन कारावास  
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment