Basant Munda
Ranchi: झारखंड में महंगाई की मार ने आम जन को बेजार कर दिया है. सब्जियों में लहुसुन की खुश्बू तक नहीं आ रही. बाजार में लहसुन 400 रुपए किलो बिक रहा है. बंगाल ने आलू की ट्रांसपोर्टिंग रोक दी है. सब्जियों में आलू की धमक फीकी पड़ गई है.
नया आलू 45 रुपए किलो बिक रहा है. वहीं पुराना सफेद आलू की कीमत बढ़कर 35 रुपए और पुराना लाल आलू 40 रुपए प्रति किलो हो गई है. प्याज ने भी हाफ सेंचुरी मार दी है. रांची के बाजारों में प्याज 55 रुपए किलो बिक रहा है.
इसे भी पढ़ें –CM से मिलने के बाद कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दिल्ली रवाना, कांग्रेस कोटे के मंत्रियों के नाम पर लगेगी मुहर
मटर की सेंचुरी, टमाटर और मिर्च हाफ सेंचुरी पार
स्पाइसी(तीखा) खाने वालों को मिर्चा भी रूला रहा है. मिर्च 80 रुपए और टमाटर 60 रुपए किलो मिल रहा है. धनिय़ा पत्ता शतक की ओर बढ़ चला है. रांची के बाजारों मोराहबादी बाजार, भेजीटेबल मार्केट,बहुबाजार औऱ डेली मार्केट में धनिया पत्ता 80 रुपए किलो बिक रहा है. सेम भी 80 रुपए किलो बिक रहा है. वहीं मटर सेंचुरी लगा चुका है. बाजार में इसकी कीमत 120 रुपए किलो है.
साग पर भी आफत
साग भी 40 से 80 रुपए किलो बिक रहा है. पालक साग 50 रुपए तो चना और मेथी साग 80 रुपए किलो बिक रहा है. मूली 40 रुपए किलो, बंधा-फूल गोभी और फ्रेंचबीन 40 रुपए किलो बिक रहा है.
बैगन राजा भी तरेर रहा आंखें
बैगन राजा भी अपनी आंखे तरेर रहा है. बैगन 60 रुपए किलो बिक रहा है. कद्दू 30 रुपए, करैला 60 रुपए, परवल 40, शकरकंद 40, नेनुआ 50, बोदी 40, भिंडी 80 रुपए किलो तक पहुंच गया है.
इसे भी पढ़ें –वाराणसी : कैंट रेलवे स्टेशन की पार्किंग में आग लगी, 200 मोटरसाइकिलें जलकर खाक
[wpse_comments_template]