Search

पूछताछ के लिए गैरिसन इंजीनियर चार दिनों के रिमांड पर

Ranchi: सीबीआई के विशेष न्यायाधीश की अदालत ने पूछताछ के लिए गैरिसन इंजीनियर को चार दिनों के रिमांड पर देने का आदेश दिया. सीबीआई ने घूसखोरी में गिरफ्तार गैरिसन इंजीनियर को गुरुवार दोपहर बाद सीबीआई के विशेष न्यायाधीश की अदालत में पेश किया. वहीं रिमांड की अवधि शुक्रवार से शुरू होगी. शुक्रवार को सीबीआई अधिकारी पूछताछ के लिए जेल से अपने साथ ले जायेंगे. आज उसे न्यायालय में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया. सीबीआई ने न्यायालय को पूरे मामले क जानकार देने के बाद कमीनशखोरी के मामले में आगे की जांच के लिए अभियुक्त से पूछताछ की आवश्यक्ता बतायी. सीबीआई ने न्यायालय से इंजीनियर को पूछताछ के लिए पांच दिनों के पुलिस रिमांड पर देने का अनुरोध किया. सीबीआई के विशेष न्यायाधीश की अदालत ने सीबीआई की दलील सुनने के बाद अभियुक्त को चार दिनों के पुलिस रिमांड पर देने का आदेश दिया.

सीबीआई की अपील

सीबीआई ने राज्य के आम नागरिकों से यह अपील की है कि वे केंद्र सरकार के कार्यालयों जैसे आयकर, रेलवे, केंद्रीय माल एवं सेवा कर और केंद्रीय लोक उपक्रमों में घूसखोरी और भ्रष्टाचार से जुड़ी सूचनाएं उन्हें दें. सीबीआई ने भ्रष्टाचार से जुड़ी सूचनाओं को फोन (0651-2360093 और 9470590422) पर देने का अनुरोध किया है. बता दें कि सीबीआई ने गैरिसन इंजीनियर साहिल रातु सरिया के घर से 80 लाख रुपये जब्त किये हैं. इंजीनियर को 19 मार्च को 40.50 हजार रुपये घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार करने के बाद सीबीआई ने उसके घर पर छापा मारा था. छापेमारी के दौरान इंजीनियर के घर से 80 लाख रुपये नकद, 50 लाख रुपये के जेवरात और शेयर में दो करोड़ रुपये के निवेश से संबंधित दस्तावेज जब्त किये हैं. सीबीआई ने एक ठेकेदार की शिकायत के बाद गैरिसन इंजीनियर को उसके कार्यालय से घूस लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया था. ठेकेदार ने सीबीआई से शिकायत की थी कि उसके बिल के भुगतान के लिए दो प्रतिशत की दर से कमीशन की मांग की जा रही है. बताया कि उसने 27 लाख रुपये का बिल जमा किया है. इसके भुगतान के लिए गैरिसन इंजीनियर 54 हजार रुपये घूस मांग रहा है. बातचीत के बाद किस्त में घूस की रमक के भुगतान पर सहमति बनी थी. इसके बाद ठेकेदार ने इंजीनियर को 40.50 हजार रुपये की पहली किस्त दी. घूस की रकम देते ही सीबीआई अधिकारियों ने उसे बुधवार की शाम सूजाता चौक से रेलवे स्टेशन जाने वाले रास्ते में उसके कार्यालय से गिरफ्तार कर लिया था. उसके बाद से सीबाआई की कार्रवाई जारी थी. इसे भी पढ़ें – गैरिसन">https://lagatar.in/cbi-probes-corruption-after-finding-assets-worth-rs-3-30-crore-from-garrison-engineers-house/">गैरिसन

इंजीनियर के घर से 3.30 करोड़ की संपत्ति मिलने के बाद CBI ने कमीशनखोरी की विस्तृत जांच शुरू की

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp