Mahuda : धनबाद-बोकारो के मुचीरायडीह रेलवे फाटक से पहले ओवर ब्रिज के निर्माण को लेकर बड़े वाहनों का आगमन बंद करने के लिए मछियरा के पास सड़क निर्माण कंपनी ने आज 17 मार्च को बैरियर लगाया था. लगने के कुछ देर बाद ही एक खाली गैस सिलेंडर ट्रक तेज रफ्तार से आते हुए बैरियर में फंस गया, जिससे बैरियर पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. ट्रक का ऊपरी हिस्सा भी टूट गया. अगर सिलिंडर भरे हुए होते तो ट्रक चालक की लापरवाही से बड़ी दुर्घटना हो सकती थी. बैरियर लगने के बाद सड़क निर्माण में जुटा कोई भी कर्मी उस जगह पर मौजूद नहीं था, अन्यथा इस तरह की घटना को टाला जा सकता था. यह भी पढ़ें : धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-hiva-hit-the-bike-near-mahuda-dav-school/">धनबाद
: महुदा डीएवी स्कूल के पास हाइवा ने बाइक को धक्का मारा [wpse_comments_template]
धनबाद-बोकारो मार्ग पर गैस लदा ट्रक बैरियर से टकराया

Leave a Comment