Search

मधुबनी में राजनगर रेलवे प्लेटफॉर्म के पास मिली गेटमैन की लाश

Madhubani: मधुबनी के राजनगर में सोमवार को रेलवे गेटमैन की लाश मिली. 35 वर्षीय गेटमैन रंजीत कुमार पासवान राजनगर के नरकटिया रेलवे गुमटी संख्या 20 पर पदस्थापित था. वह दरभंगा के हायाघाट का निवासी था.

शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा

सूचना मिलने पर आरपीएफ और जीआरपी जयनगर की टीम घटनास्थल पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया. जीआरपी ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. उसके शरीर पर कई गहरे जख्म के निशान मिले हैं. जीआरपी थाना जयनगर में प्राथमिकी दर्ज की गई है. जानकारी के अनुसार सोमवार की सुबह राजनगर रेलवे प्लेटफॉर्म के उत्तर सिग्नल के पास रंजीत का शव मिला. इसे भी पढ़ें- मंत्री">https://lagatar.in/after-the-intervention-of-minister-champai-the-gate-jam-of-tgs-and-tata-long-products-was-postponed-jmm-held-a-victory-resolution-meeting/">मंत्री

चंपई के हस्तक्षेप के बाद टला टीजीएस और टाटा लॉन्ग प्रोडक्ट का गेट जाम, झामुमो ने विजय संकल्प सभा की

अज्ञात अपराधियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज

परिजनों ने बताया कि रंजीत ड्यूटी के बाद रविवार शाम करीब छह बजे डेरा पहुंच था. दो घंटे के बाद किसी का फोन आया तो बात करते हुए घर से बाहर निकल गया. इसके बाद वापस नहीं आया. पति के नहीं आने की सूचना पत्नी ने पुलिस को दी. थानाध्यक्ष मनोज कुमार के बताया कि शरीर पर नुकीले व धारदार हथियार से हमला कर हत्या करने की बात सामने आई है. अज्ञात अपराधियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है. इसे भी पढ़ें- भाजपा">https://lagatar.in/no-single-worker-jmm-joined-bjp-laughs-babulal-get-information-jmm/">भाजपा

में शामिल हुआ एक भी कार्यकर्ता JMM का नहीं, हंसी आती है कि बाबूलाल को कहां से मिली जानकारी : झामुमो
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp