https://www.instagram.com/reel/DIQXmW2IQkm/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=loading""> शेयर किए वीडियो में एक्ट्रेस अपने पति संग अंग्रेजी गाने पर डांस मूव्स करती नजर आ रही हैं. डांस मूव्स के दौरान गौहर खान ने अपना बेबी-बंप फ्लॉन्ट किया.गौहर और जैद का प्रेग्नेंसी अनाउंसमेंट वीडियो बेहद शानदार हैं .कपल के घर बहुत जल्द दूसरा बेबी आने वाला है. इस पर कोरियोग्राफर और गौहर के देवर आवेज दरबार ने लिखा है, बिग पॉप्स पार्ट 2`. टीवी एक्टर गौतम रोडे ने कमेंट बॉक्स में रेड हार्ट इमोजी शेयर किए हैं`. कॉमेडी क्वीन भारती सिंह समेत कई टीवी स्टार्स ने कपल को बधाई दी है. गौहर खान और जैद दरबार ने साल 2020 में शादी रचाई थी. शादी के तीन साल बाद एक्ट्रेस 2023 में एक बेटा को जन्म दिया था. गौहर खान के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह फौजी 2 और लवली लोला 2024 में दिखी थीं. गौहर खान पिछली बार फिल्म 14 फेरे में नजर आई थी.
data-instgrm-version="14">View this post on Instagram

दूसरी बार मां बनने वाली है गौहर खान, पति के साथ शेयर किया वीडियो

Lagatardesk : एक्ट्रेस गौहर खान दोबारा मां बनने वाली हैं. हाल ही में एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर कर इसकी जानकारी दी. साथ ही इसके कैप्शन में लिखा- बिस्मिल्लाह आपकी दुआओं और प्यार की जरूरत है प्यार फैलाकर दुनिया को नचाओ हैसटैग गाजाबेबी2.
Leave a Comment