Search

ओड़िया भाषा की मान्यता, स्कूलों में ओड़िया पढ़ाई को लेकर सीएम से मिलेगा गौड़ सेवा संघ

Saraikela : राजनगर प्रखंड के टीटीडीह में शनिवार को गौड़ सेवा संघ का 30वां स्थापना दिवस कोविड गाइडलाइन को ध्यान में रखते हुए मनाया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व लाल बहादुर शास्त्री के चित्र पर माल्यार्पण व पुष्प अर्पित कर किया गया. इसके बाद समाज के पदाधिकारियों द्वारा समाज के झंडे को फहराकर गौड़ सेवा संघ के संस्थापक स्व देवीलाल प्रधान की तस्वीर पर पुष्प अर्पित किया गया. गौड़ सेवा संघ के केन्द्रीय अध्यक्ष चतुर्भुज बारीक ने कहा कि समाज का सर्वांगीण विकास करना संघ का मुख्य उद्देश्य है. जिसको लेकर समाज के सभी लोगों को सकारात्माक सोच व नई ऊर्जा के साथ आगे बढ़ने की जरूरत है. कहा कि हमें अपनी भाषा संस्कृति के संरक्षण व विकास पर जोर देना होगा. राज्य में ओड़िया भाषा को दरकिनार करना पूरे ओड़िया समाज व भाषा के लिए दुर्भाग्य की बात है. बारीक ने कहा कि ओडिया बहुल क्षेत्रों में स्कूलो में ओडिया शिक्षकांे की नियुक्ति करने व ओड़िया भाषा की मान्यता को लेकर राज्य के मुख्यमंत्री से समाज का प्रतिनिधिमंडल मिलेगा. उन्होंने समाज के विकास के लिए उच्च शिक्षा व आपसी एकता पर जोर दिया.

शादी समारोह व मृत्यु भोज में मांस-मछली पर रोक लगे

गौड़ सेवा संघ के केन्द्रीय महासचिव पीतोवास प्रधान ने कहा हमारे समाज में दहेज प्रथा नहीं है परंतु शादी समारोह व मृत्यु भोज में मांस मछली पर प्रतिबंध लगाने की जरूरत है. इसके लिए समाज के सभी वर्ग के लोगों को जागरूक होने की आवश्कता है ताकि समाज के लोग बेटा-बेटी की शादी में कर्ज में ना डूबें. कार्यक्रम में समाज मे फैली कुरीतियों को समाप्त करने का सामूहिक संकल्प लिया गया. कार्यक्रम को गौड़ सेवा संघ स्टीयरिंग कमिटी के चेयरमैन मारकंडो महाकुड़, उपाध्यक्ष हरेकृष्णा प्रधान, जिलाध्यक्ष अशोक प्रधान समेत अन्य ने भी संबोधित किया. मौके पर नागेश्वर प्रधान, कृष्णा प्रधान, मुरली प्रधान, नीलसेन प्रधान, नेबु प्रधान, हेमसागर प्रधान, बालक प्रधान, महेश प्रधान, शरद प्रधान, दिनेश प्रधान, मिथुन प्रधान, बासुदेव प्रधान, कार्तिकेस्वर महाकुड़ व भरत महाकुड़ समेत अन्य उपस्थित थे.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp