Search

सेलिब्रिटी मास्टरशेफ के विनर बने गौरव खन्ना,ट्रॉफी के साथ जीता 20 लाख रूपये

Lagatardesk : गौरव खन्ना ने सेलिब्रिटी मास्टरशेफ का खिताब जीत लिया है. इस ट्रॉफी को जीतकर वह भारत के पहले ‘सेलिब्रिटी मास्टरशेफ’ बन गए हैं.उन्होंने तेजस्वी प्रकाश और निक्की तंबोली को हराकर शो की ट्रॉफी के साथ 20 लाख रुपये की प्राइज मनी भी जीती.
https://www.instagram.com/p/DIT9_1-PMWg/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=loading"

data-instgrm-version="14">
 
View this post on Instagram
 

https://www.instagram.com/p/DIT9_1-PMWg/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=loading"

target="_blank" rel="noopener">A post shared by Sony Entertainment Television (@sonytvofficial)

">

गौरव खन्ना ने जीता सेलिब्रिटी मास्टरशेफ
  बीते रात यानी 11 अप्रैल को `सेलिब्रिटी मास्टरशेफ` का फिनाले था. ग्रैंड फिनाले में गौरव खन्ना ने अपनी शानदार डिश कटहल और डेजर्ट आइसक्रीम बनाई. एक्टर ने जज संजीव कपूर, रणवीर बरार, विकास खन्ना और होस्ट फराह खान को अपने डिश से खुश कर दिया और चमचमाती ट्रॉफी के साथ ही प्राइज मनी भी अपने नाम कर ली. विनर की ट्रॉफी के साथ गौरव को 20 लाख रुपये का नकद पुरस्कार और एक गोल्डन एप्रन मिला
ग्रैंड फिनाले में जजों- शेफ रणवीर बरार और विकास खन्ना और फराह खान के अलावा शेफ संजीव कपूर भी खास मेहमान थे. सेलिब्रिटी मास्टरशेफ के ग्रैंड फिनाले में तेजस्वी प्रकाश के बॉयफ्रेंड करण कुंद्रा भी नजर आए.
 
टॉप 5 में इन कंटेस्टेंट ने बनाई थी जगह
सेलिब्रिटी मास्टरशेफ` 27 जनवरी 2025 को शुरू हुआ था. शो में 12 सितारों ने हिस्सा लिया था, और फिनाले में सिर्फ पांच कंटेस्टेंट ही पहुंचे हैं. टॉप 5 कंटेस्टेंट्स में तेजस्वी प्रकाश, अनुपमा स्टार गौरव खन्ना, निक्की तंबोली, मिस्टर फैजू और राजीव अदातिया हैं. तेजस्वी को सपोर्ट करने के लिए फिनाले में करण कुंद्रा भी पहुंचे थे.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp