Search

बिग बॉस 19  में गौरव खन्ना का गुस्सा फूटा, Farrhana को दिया मुंहतोड़ जवाब

Lagatar desk : बिग बॉस 19 में इन दिनों खूब ड्रामा और टकराव देखने को मिल रहा है. शो के मेकर्स ने हाल ही में एक नया प्रोमो जारी किया है, जिसमें टीवी एक्टर गौरव खन्ना पहली बार जमकर गुस्से में नजर आ रहे हैं. प्रोमो में गौरव, फरहाना भट्ट को सभी के सामने फटकार लगाते हुए दिखाई दे रहे हैं.

 

 

 

कैप्टेंसी टास्क के बाद भड़के गौरव खन्ना


जैसा कि शो में देखा गया, कैप्टेंसी टास्क के दौरान अमाल मलिक ने गौरव खन्ना को हरा दिया था. हार के बाद गौरव थोड़े निराश नजर आए, लेकिन अब लेटेस्ट प्रोमो में उनका एक बिल्कुल अलग रूप देखने को मिल रहा है.

 

वीडियो में तान्या मित्तल और फरहाना भट्ट गौरव का मजाक उड़ाते हुए दिखाई देती हैं. दोनों नाचते हुए कहती हैं -अब गौरव खन्ना का क्या होगा?इस पर गौरव का पारा चढ़ जाता है और वह दोनों को जवाब देते हैं -वो चाहे जितनी ताली बजा ले, लेकिन मैं इस शो में रहने वाला हूं. जीके यहीं रहेगा और तू भी ये देखेगी.

 

गौरव बोले – अब मैं दिखाऊंगा टीवी की ताकत


तान्या और फरहाना की बातों पर गौरव आगे कहते हैं-तुझे अब मैं टीवी की ताकत दिखाने वाला हूं.इस पर फरहाना बोलती हैं -टीवी के सुपरस्टार के साथ ये क्या हो गया?गौरव मुस्कुराते हुए जवाब देते हैं -मैं हूं सुपरस्टार टीवी का और बिग बॉस का.फरहाना उन्हें डरपोक कहकर चिढ़ाती हैं, जिसके जवाब में गौरव कहते हैंफिनाले में तू मेरे लिए ताली बजाने वाली है. याद रखन- तू पहचानी जाएगी कि तू गौरव खन्ना के सीजन में आई थी.

 

फैंस बोले-अब आया शो में मजा


इस प्रोमो के सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर फैंस की प्रतिक्रियाएं तेजी से सामने आ रही हैं. कई यूज़र्स का कहना है कि आखिरकार गौरव खन्ना अब शो में एक्टिव होते नजर आ रहे हैं. वहीं कुछ दर्शकों ने फरहाना और तान्या को गौरव को उकसाने के लिए ट्रोल भी किया है.

 

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp