Lagatar desk : बिग बॉस 19 रियलिटी शो के विनर गौरव खन्ना गुरुवार को अपने जन्मदिन के मौके पर ट्रॉफी के साथ सिद्धिविनायक मंदिर पहुंचे, जहां उन्होंने बप्पा का आशीर्वाद लिया. इस दौरान उनके साथ शो के कंटेस्टेंट मृदुल तिवारी और प्रणित मोरे भी मौजूद थे.
डबल सेलिब्रेशन: जन्मदिन और जीत की खुशी
11 दिसंबर गौरव खन्ना के लिए बेहद खास दिन रहा. एक ओर उनका जन्मदिन था, तो दूसरी ओर हाल ही में मिली ‘बिग बॉस 19’ की बड़ी जीत ने खुशी को दोगुना कर दिया. यही वजह रही कि वे पहली बार ट्रॉफी के साथ सिद्धिविनायक मंदिर पहुंचे और बप्पा के सामने माथा टेककर अपनी सफलता के लिए आभार जताया. गौरव ने आने वाले जीवन और करियर के लिए भी आशीर्वाद मांगा.
सिद्धिविनायक में दिखी तिकड़ी, फैन्स हुए उत्साहित
इस मौके पर उनके साथ शो के कंटेस्टेंट मृदुल तिवारी और प्रणित मोरे भी ट्रॉफी के साथ नजर आए. तीनों ने मंदिर के बाहर मीडिया से बातचीत की और कैमरे के सामने मुस्कुराते हुए पोज दिए. मृदुल ट्रॉफी को लेकर काफी उत्साहित दिखाई दिए, जबकि प्रणित ने भी गौरव को जन्मदिन और जीत की बधाई दी.
ऐसे बने ‘बिग बॉस 19’ के विनर
‘बिग बॉस 19’ का फिनाले 7 दिसंबर को हुआ था. इस बार टॉप फाइनलिस्टों में गौरव खन्ना, फरहाना भट्ट, तान्या मित्तल, अमाल मलिक और प्रणित मोरे शामिल थे. अंत में मुकाबला गौरव और फरहाना के बीच हुआ, जिसमें सलमान खान ने गौरव खन्ना को विजेता घोषित किया. दर्शकों ने उन्हें पूरे सीजन भर भरपूर प्यार दिया.
गौरव खन्ना: छोटे पर्दे का बड़ा सितारा
11 दिसंबर 1981 को कानपुर में जन्मे गौरव खन्ना टीवी जगत के चर्चित चेहरों में से एक हैं. ‘अनुपमा’ में अनुज कपाड़िया की उनकी भूमिका ने उन्हें देशभर में लोकप्रिय बनाया. इस किरदार के लिए उन्हें ‘इंडियन टेली अवॉर्ड्स’ में बेस्ट एक्टर का सम्मान भी मिला. इसके अलावा वे ‘सेलिब्रिटी मास्टरशेफ इंडिया सीजन 1’ के भी विजेता रह चुके हैं.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें

Leave a Comment