Lagatar desk : ‘बिग बॉस 19’ के विजेता गौरव खन्ना की पत्नी आकांक्षा चमोला का जन्मदिन 18 जनवरी को है. इससे पहले गौरव खन्ना ने उनके लिए एक भव्य प्री-बर्थडे पार्टी का आयोजन किया, जिसमें ‘बिग बॉस 19’ के कई सितारे शामिल हुए. यह पार्टी बीती रात आयोजित की गई, जहां सितारों ने जमकर मस्ती की.
मैचिंग आउटफिट में दिखे गौरव-आकांक्षा
प्री-बर्थडे बैश में गौरव खन्ना और आकांक्षा चमोला मैचिंग कलर के आउटफिट में नजर आए. केक कटिंग के बाद गौरव खन्ना ने पत्नी के लिए स्पेशल डांस परफॉर्मेंस दी, जिसे देखकर सभी मेहमान खुश नजर आए.इस मौके पर आकांक्षा ने पैपराजी को भी केक खिलाया. पार्टी की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं.
मां के साथ पार्टी में पहुंचे आवेज दरबार
इस खास जश्न में ‘बिग बॉस 19’ के कंटेस्टेंट्स आवेज दरबार भी अपनी मां के साथ पहुंचे. उन्होंने मां के साथ पैपराजी को पोज दिए और कुछ देर तक पार्टी का हिस्सा बने रहे.
अभिषेक बजाज और प्रणित मोरे ने भी की शिरकत
पार्टी में ‘बिग बॉस 19’ के अन्य कंटेस्टेंट्स भी नजर आए. अभिषेक बजाज और प्रणित मोरे ने भी इस सेलिब्रेशन में शिरकत की और गौरव-आकांक्षा को जन्मदिन की अग्रिम शुभकामनाएं दीं.
अशनूर कौर का दिखा बोल्ड अंदाज, अभिषेक बजाज के साथ किया डांस
‘बिग बॉस 19’ की प्रतिभागी अशनूर कौर भी पार्टी में शामिल हुईं. ब्लैक कलर की स्टाइलिश ड्रेस में अशनूर कौर काफी बोल्ड अंदाज में नजर आईं. उन्होंने अभिषेक बजाज के साथ डांस फ्लोर पर जमकर ठुमके लगाए.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें

Leave a Comment