Search

गौरव खन्ना ने जीती बिग बॉस 19’ की चमचमाती ट्रॉफी, फरहाना बनी फर्स्ट रनर-अप

Lagatar desk : बिग बॉस 19 को उसका विजेता मिल गया है. गौरव खन्ना इस सीज़न के विनर बने और उन्होंने चमचमाती ट्रॉफी के साथ 50 लाख रुपये की प्राइज मनी अपने नाम की. फिनाले में सलमान खान ने उन्हें ट्रॉफी और कैश प्राइज दिया.

 

इसके अलावा एक टास्क के दौरान गौरव पहले ही एक कार जीत चुके थे.इस सीज़न में फरहाना भट्ट फर्स्ट रनर-अप, जबकि प्रणित मोरे सेकेंड रनर-अप रहे.इस खिताब के लिए गौरव को अमल मलिक, फरहाना भट्ट, प्रणित मोरे और तान्या मित्तल जैसी मजबूत कंटेस्टेंट्स से कड़ी टक्कर मिली, लेकिन दर्शकों के भारी वोटों ने उन्हें विजेता बना दिया.

 

 

 

कैसे बने गौरव विजेता: शांत स्वभाव और लॉजिकल गेम प्लान की तारीफ

‘बिग बॉस 19’ में गौरव का शांत, संयमित और तर्कसंगत रूप देख सभी हैरान थे. घर में कई बार यह चर्चा भी हुई कि वे फेक हैं, क्योंकि वे हर मुद्दे को बहुत सोच-समझकर संभालते थे.चाहे झगड़ा हो या चर्चा-गौरव अक्सर बातचीत का केंद्र बने रहे.सलमान खान ने भी कई बार मंच पर गौरव की गेम स्ट्रैटेजी की तारीफ की. एक ‘वीकेंड का वार’ एपिसोड में फराह खान ने उन्हें विनिंग मटीरियल बताया था.

 

‘टिकट टू फिनाले’ की अग्नि परीक्षा ने दिखाया दम

टिकट टू फिनाले’ टास्क के दौरान गौरव को दोस्तों को बचाने और खुद के लिए खेल जीतने -दोनों का दबाव था.टिकट जीतने के बाद भले ही प्रणित ने उन पर सवाल उठाए, लेकिन गौरव न तो दबाव में आए और न ही अपने लक्ष्य से भटके.

 

सीज़न भर उन्हें न तो किसी की बुराई करते हुए देखा गया और न ही गाली-गलौज करते. सलमान खान ने उनके इस व्यवहार की सराहना की और यहां तक कि भविष्य में साथ काम करने का संकेत भी दिया.इन्हीं खूबियों ने गौरव के पक्ष में मजबूत माहौल बनाया.

 

गौरव खन्ना का करियर: छोटे रोल से बने टीवी सुपरस्टार

गौरव ने 2006 में टीवी शो ‘भाभी’ से छोटे किरदार के साथ अपने अभिनय करियर की शुरुआत की. इसके बाद उन्होंने कई सीरियल्स और विज्ञापनों में काम किया. एक समय ऐसा भी आया जब वे तीन-तीन शोज में एक साथ काम करते थे और दिन में 20-20 घंटे शूट करते थे.

 

‘कुमकुम: एक प्यारा सा बंधन’, ‘जीवन साथी’ जैसे शोज में वे चर्चित रहे, लेकिन ‘अनुपमा’ में निभाया अनुज कपाड़िया का किरदार उनके जीवन का बड़ा टर्निंग पॉइंट बन गया, जिसने उन्हें घर-घर प्रसिद्ध किया.गौरव लगातार दो रियलिटी शोज जीत चुके हैं -सिलेब्रिटी मास्टरशेफ , अब गौरव ने बिग बॉस 19 भी जीत लिया


Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp