के आंकड़ों के मुताबिक, 24 घंटों में गौतम अडानी की नेटवर्थ में 5.45 अरब डॉलर की बढ़ोत्तरी हुई है. इसी के साथ अडानी की संपत्ति बढ़कर 111 अरब डॉलर हो गयी है. बीते कुछ दिनों में शेयर बाजार में लिस्टेड अडानी की कंपनियों के शेयरों में आये तेजी के कारण उनकी संपत्ति में बढ़ोतरी हुई है. दूसरी तरफ मुकेश अंबानी से एशिया और भारत के सबसे रईस होने का ताज छिन गया. वह Bloomberg">https://www.bloomberg.com/billionaires/">Bloomberg
Billionaires Index में फिसलकर 12वें नंबर पर आ गये हैं. हालांकि 24 घंटों में मुकेश अंबानी की संपत्ति में 76.2 मिलियन डॉलर बढ़ी है. इस बढ़ोतरी के साथ मुकेश अंबानी की नेटवर्थ 109 अरब डॉलर हो गयी है. बता दें कि गौतम अडानी साल 2024 में सबसे ज्यादा कमाई करने वाले अरबपतियों में शुमार हैं. 1 जनवरी 2024 से अब तक उनकी संपत्ति में 26.8 अरब डॉलर बढ़ी है. वहीं मुकेश अंबानी की संपत्ति में साल 2024 में अबतक 12.7 अरब डॉलर का उछाल आया है.
करीब 16 महीने के बाद अडानी ने किया कमाल
बता दें कि गौतम अडानी के लिए साल 2023 बेहद खराब साबित हुआ था. 23 जनवरी 2023 को हिंडनबर्ग की रिपोर्ट आने के बाद अडानी ग्रुप के शेयरों में भारी गिरावट देखने को मिली थी. हफ्तेभर के भीतर अडानी के शेयरों में आयी सुनामी के चलते वह टॉप-3 से खिसकते हुए रईसों की टॉप 10 लिस्ट से भी बाहर हो गये थे. इसके बाद अडानी टॉप-30 से नीचे आ गये थे. करीब 16 महीने बाद अडानी के शेयरों में आयी तेजी के कारण एक बार फिर वह एशिया के सबसे अमीर इंसान बन गये हैं.रईसों की लिस्ट में बर्नार्ड आरनॉल्ट पहले नंबर पर काबिज
Bloomberg">https://www.bloomberg.com/billionaires/">BloombergBillionaires Indexके मुताबिक, रईसों की लिस्ट में फ्रांसीसी बिजनसमैन और दुनिया की सबसे बड़ी लग्जरी गुड्स कंपनी LVMH Moët Hennessy के चेयरमैन बर्नार्ड आरनॉल्ट का वर्चस्व अभी भी कायम है. 24 घंटे में बर्नार्ड आरनॉल्ट की संपत्ति में 433 मिलियन डॉलर का इजाफा हुआ है. 207 बिलियन डॉलर नेटवर्थ के साथ बर्नार्ड आरनॉल्ट दुनिया के सबसे रईस इंसान हैं. ट्विटर और टेस्ला के सीईओ एलन मस्क की संपत्ति बीते 24 घंटे में 493 मिलियन डॉलर घटी है. 207 बिलियन डॉलर की संपत्ति के साथ एलन मस्क दुनिया के दूसरे सबसे रईस इंसान है. रईसों के लिस्ट में तीसरे स्थान पर जेफ बेजोस काबिज है. हालांकि जेफ बेजोज की संपत्ति 2.75 बिलियन डॉलर घटकर 199 बिलियन डॉलर रह गयी है. [wpse_comments_template]
Leave a Comment