LagatarDesk : दुनिया के टॉप 10 अरबपतियों के बीच जंग चल रही है. भारतीय उद्योगपति गौतम अडानी एक-एक करके सभी रईसों को पीछे छोड़ रहे हैं. गौतम अडानी कभी छलांग लगातार तीसरे तो कभी फिसलकर चौथे पायदान पर पहुंच जा रहे हैं. बीते दिनों लिस्ट में एक पायदान नीचे आने के बाद अडानी ने रईसों की लिस्ट में फिर से छलांग लगाई है. फोर्ब्स के रियल टाइम बिलेनियर्स इंडेक्स के अनुसार, गौतम अडानी एक बार फिर दुनिया के तीसरे सबसे अमीर इंसान बन गये हैं. उन्होंने संपत्ति के मामले में अमेजन के जेफ बेजोस को पीछे छोड़ दिया है.
इसे भी पढ़ें : लोकसभा चुनाव 2024 : भाजपा की बैठक में 144 सीटों पर मंथन, जहां हार मिली थी, जीत के लिए रणनीति बनी
अडानी की नेटवर्थ बढ़कर 148.8 अरब डॉलर पहुंची
फोर्ब्स के रियल टाइम बिलेनियर्स इंडेक्स के मुताबिक, गौतम अडानी की कंपनियों के शेयरों में आये उछाल के कारण उनकी नेटवर्थ में इजाफा हुआ है. अडानी की कुल नेटवर्थ 1.8 बिलियन डॉलर बढ़कर 148.8 अरब डॉलर हो गयी थी. वहीं जेफ बेजोस की संपत्ति 1.4 बिलियन डॉलर घटकर 136.7 अरब डॉलर रह गयी है. बेजोस की संपत्ति में आयी इस गिरावट के कारण वे दुनिया के चौथे सबसे अमीर इंसान बन गये हैं.
अडानी की संपत्ति बेजोस से 12.1 अरब डॉलर ज्यादा
फिलहाल दुनिया के तीसरे सबसे अमीर गौतम अडानी और चौथे सबसे रईस जेफ बेजोस की संपत्ति में 12.1 अरब डॉलर का फासला आ गया है. अडानी की संपत्ति में जिस तेजी से इजाफा हो रहा था, उसे देखकर काफी दिनों से चर्चाएं थीं कि वो बेजोस को जल्द पीछे छोड़ देंगे. जो आज दिख भी गया. अब शीर्ष अरबपतियों की लिस्ट में गौतम अडानी से आगे केवल टेस्ला और स्पेसएक्स के सीईओ एलन मस्क और फ्रांस के अरबपति बर्नार्ड अर्नाल्ट हैं.
इसे भी पढ़ें : पटना : एक्शन में स्वास्थ्य मंत्री तेजस्वी यादव, रात 12 बजे PMCH में किया औचक निरीक्षण, अव्यवस्था देख हुए हैरान
एक-एक पायदान छलांग लगाकर गौतम अडानी टॉप 3 में शामिल
गौरतलब है कि गौतम अडानी सबसे पहले एशिया के सबसे रईस व्यक्ति बने. फिर उन्होंने बिल गेट्स और वॉरेन बफे को पीछे छोड़ा. इसके बाद टॉप-10 बिलेनियर्स की लिस्ट में वो एक-एक पायदान ऊपर चढ़ते गये. अभी भी अडानी का दबदबा कायम है और वो रईसों की लिस्ट में तीसरे पायदान पर पहुंच गये हैं. इससे पहले बीते दिनों भी अडानी ने फ्रांस के अरबपति बर्नार्ड अर्नाल्ट को पीछे छोड़ते हुए पहली बार लिस्ट में तीसरे पायदान पर एंट्री मारी थी.
2022 में अडानी की संपत्ति में बेतहाशा इजाफा
साल 2022 में अडानी की संपत्ति में बेतहाशा इजाफा देखने को मिला है. उनकी अडानी ग्रीन एनर्जी और अडानी टोटल गैस 750 गुना से अधिक लाभ पर कारोबार कर रही हैं. जबकि अडानी एंटरप्राइजेज और अडानी ट्रांसमिशन की मार्केट वैल्यू 400 गुना बढ़ी है. यह आंकड़ा एलन मस्क, जेफ बेजोस और लिस्ट में शामिल दूसरे भारतीय उद्योगपति मुकेश अंबानी से कहीं ज्यादा है. इस तरह गौतम अडानी ने कमाई के मामले में दूसरे शीर्ष अरबपतियों को पीछे छोड़कर काफी निकल गये हैं.
इसे भी पढ़ें : BREAKING : जेजेएमपी उग्रवादी संगठन का आरोप, लातेहार पुलिस ने तीन निर्दोष ग्रामीण को किया गिरफ्तार
अरबपतियों की लिस्ट में एलन मस्क का दबदबा कायम
फोर्ब्स के रियल टाइम बिलेनियर्स इंडेक्स के मुताबिक, टेस्ला के सीईओ एलन मस्क टॉप-10 अमीरों की लिस्ट में अपना दबदबा बनाए हुए हैं. मस्क की संपत्ति 2.9 बिलियन डॉलर बढ़कर 253.4 अरब डॉलर हो गयी है. हालांकि बर्नार्ड अर्नाल्ट की संपत्ति 1.5 बिलियन डॉलर घटकर 154.9 अरब डॉलर रह गयी है. इसके बावजूद बर्नार्ड अर्नाल्ट रईसों की लिस्ट में लंबे समय से दूसरे पायदान पर काबिज हैं.
संपत्ति बढ़ने के कारण रईसों की लिस्ट में आठवें पायदान पर पहुंचे मुकेश अंबानी
रईसों की लिस्ट में पांचवें नंबर पर 106.7 अरब डॉलर की संपत्ति के साथ लैरी एलिसन हैं. बिल गेट्स 106 अरब डॉलर की दौलत के साथ छठे और वॉरेन बफे 96.4 अरब डॉलर की नेटवर्थ के साथ सातवें सबसे रईस इंसान हैं. वहीं रिलायंस इडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी की संपत्ति 2.3 अरब डॉलर बढ़कर 94.6 अरब डॉलर हो गयी है. जिसके बाद वो रईसों की लिस्ट में नौंवे पायदान से छलांग लगाकार आठवें पर पहुंच गये हैं. इसके अलावा लैरी पेज 91.9 अरब डॉलर की संपत्ति के साथ नौंवे और सर्गेई ब्रिन 88.1 अरब डॉलर नेटवर्थ के साथ 10वें पायदान पर मौजूद हैं.
इसे भी पढ़ें : लाल निशान पर खुला शेयर बाजार, सेंसेक्स 380 टूटा, नेस्ले टॉप गेनर, इंडसइंड बैंक टॉप लूजर
[wpse_comments_template]