अडाणी की संपत्ती में पिछले कुछ सालों में अच्छा-खासा उछाल आया है. अडाणी का बिजनेस पोर्ट से लेकर पावर सेक्टर में फैला हुआ है. अडाणी की संपत्ति में 2021 में बहुत ज्यादा बढ़ोतरी हुई है. दौलत कमाने के मामले में अडाणी ने दुनिया के सबसे अमीर जेफ बेजोस, एलन मस्क और एशिया के सबसे अमीर मुकेश अंबानी को भी पीछे छोड़ दिया है. इसे भी पढ़े : समाज">https://lagatar.in/marwari-yuva-manch-is-doing-better-work-in-social-service-roshma-dungdung/36681/">समाज
सेवा में बेहतर कार्य कर रहा है मारवाड़ी युवा मंच- रोशमा डुंगडुंग
अडाणी की संपत्ति में 16.2 अरब डॉलर का उछाल
इस साल कमाई के मामले में गौतम अडाणी सबसे आगे हैं. इस साल अब तक उनकी संपत्ति में सबसे ज्यादा 16.2 अरब डॉलर का उछाल आया है. वहीं एलन मस्क की संपत्ति में 10.3 अरब डॉलर बढ़ा है. मुकेश अंबानी की संपत्ति में 8.05 अरब डॉलर की तेजी आयी है. वहीं एमेजॉन के जेफ बेजोस की संपत्ति में 7.59 अरब डॉलर घटी है. इसे भी पढ़े :पत्नी-बच्चियां">https://lagatar.in/married-to-married-woman-while-wife-and-children-were-married-the-matter-reached-the-police-station-after-an-uproar/36659/">पत्नी-बच्चियांरहते विवाहित महिला से रचा ली शादी, हो-हंगामे के बाद मामला पहुंचा थाने
बिलिनेयर इंडेक्स में अडाणी कुल संपत्ति 50 अरब डॉलर
ब्लूमबर्ग बिलिनेयर इंडेक्स के मुताबिक, आज अडाणी की कुल संपत्ति 50 अरब डॉलर है. वे दुनिया में दौलत के मामले में 26वें पायदान पर हैं. अलीबाबा के फाउंडर और चाइनीज बिलिनेयर जैक मा अभी 51.7 अरब डॉलर की संपत्ति के साथ 25वें स्थान पर हैं. जेफ बेजोस 183 अरब डॉलर के साथ पहले पायदान पर, एलन मस्क 180 अरब डॉलर के साथ दूसरे स्थान पर और 84.8 अरब डॉलर के साथ मुकेश अंबानी दसवें स्थान पर हैं. पिछले 24 घंटे में एलन मस्क की संपत्ति में 7.16 अरब डॉलर का उछाल आया है. इसे भी पढ़े :प्रबंधन">https://lagatar.in/strike-of-workers-front-against-the-arbitrariness-of-management-demand-for-wage-revision/36676/">प्रबंधनकी मनमानी के खिलाफ मजदूर मोर्चा का धरना, वेज रिवीजन की मांग
कंपनी के शेयरों में जबर्दस्त उछाल
ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के अनुसार, इस साल अडाणी ग्रुप की कंपनी के शेयरों में इस साल भारी उछाल आया है. अडाणी टोटल गेल लिमिटेड के शेयर में 96 फीसदी, अडाणी एंटरप्राइजेज में 90 फीसदी, अडाणी ट्रांसमिशन 79 फीसदी, अडाणी पावर, अडाणी पोर्ट और स्पेशल इकोनॉमिक जोन लिमिटेड के शेयरों में भी 50 फीसदी से ज्यादा का उछाल आया है. पिछले साल अडाणी ग्रीन एनर्जी के शेयरों में 500 फीसदी का उछाल आया था. इस साल भी इसके शेयर में अब तक 12 फीसदी का उछाल आया है. इसे भी पढ़े :RBI">https://lagatar.in/idbi-bank-shares-surge-due-to-rbi-decision-investors-earn-4400-crores-in-one-day/36671/">RBIके फैसले से IDBI बैंक के शेयरों में उछाल, निवेशकों ने एक दिन में कमाये 4400 करोड़

Leave a Comment