Search

गौतम अदाणी करेंगे छात्रों से संवाद, ‘डेवलपिंग इंडिया ऐज द सॉफ्ट पावर ऑफ द वर्ल्ड’ विषय पर होगा विशेष कार्यक्रम

New Delhi : व्हिस्लिंग वुड्स इंटरनेशनल ने भारतीय उद्योगपति गौतम अदाणी को ‘डेवलपिंग इंडिया ऐज द सॉफ्ट पावर ऑफ द वर्ल्ड’ विषय पर 2,000 छात्रों से संवाद के लिए आमंत्रित किया है. यह कार्यक्रम ‘सेलिब्रेट सिनेमा वीक 2025’ के तहत शुक्रवार, 10 अक्तूबर को आयोजित किया जाएगा.

 

संस्थान की अध्यक्ष सुश्री मेघना घोष पुरी ने बताया कि गौतम अदाणी ने हमारे निमंत्रण को ससम्मान स्वीकार किया है. हम सभी उनके विचार सुनने के लिए बेहद उत्साहित हैं.

 

इस अवसर पर अदाणी फाउंडेशन की चेयरपर्सन श्रीमती प्रीति अदाणी भी उपस्थित रहेंगी. कार्यक्रम के दौरान मीडिया और एंटरटेनमेंट क्षेत्र में नवीनतम एआई तकनीकों का प्रदर्शन भी किया जाएगा.

 

संस्थान के संस्थापक और चेयरमैन सुभाष घई ने कहा कि हमारे लिए यह बड़े सम्मान की बात है कि हम गौतम अदाणी का स्वागत कर रहे हैं, जिनकी सफलता की कहानी आज भारत की प्रगति का प्रतीक है. उनके विचार हमारे छात्रों को प्रेरित करेंगे और राष्ट्र निर्माण में ‘सॉफ्ट पावर’ की भूमिका को और गहराई से समझने में मदद करेंगे.

 

व्हिस्लिंग वुड्स इंटरनेशनल 8 से 10 अक्तूबर तक सेलिब्रेट सिनेमा वीक 2025’ मना रहा है, जिसके अंतर्गत 40 से अधिक वर्कशॉप्स आयोजित की जा रही हैं. इस वर्ष के विशेष आकर्षण में राज कपूर और गुरु दत्त की जन्मशती को समर्पित कार्यक्रम शामिल हैं, जिनमें भारतीय सिनेमा में कविता और संगीत का महत्व विषय पर विशेष सत्र होंगे.

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp