Search

गौतम अदानी की ऊंची छलांग, 12 पायदान सुधरी रैंकिंग, 34 वें स्थान से 22वें पायदान पर पहुंचे

NewDelhi : अदानी समूह के चेयरमैन गौतम अदानी की रैंकिंग अमीरों की लिस्ट में लगातार सुधरने की खबर है. जानकारी के अनुसार अदानी 34वें पायदान से 22वें स्थान पर पहुंच गये हैं. Bloomberg Billionaires Index के अनुसार गौतम अदानी की संपत्ति बढ़कर 54 अरब डॉलर हो गयी है. फरवरी के अंत में उनकी संपत्ति घटकर 37.7 अरब डॉलर रह गयी थी. पिछले एक हफ्ते में उन्होंने इस स्तर से 12 पायदान की छलांग लगाई है. फिलहाल वह 22वें नम्बर पर हैं. बता दें कि आज की तारीख में बर्नार्ड अर्नोल्ट पहले और एलन मस्क अमीरों की लिस्ट में दूसरे स्थान पर हैं.

 संपत्ति में पिछले 24 घंटों में 1.97 अरब डॉलर का इजाफा हुआ  

अमेरिकी शार्ट सेलर हिंडनबर्ग की रिपोर्ट आने के बाद गौतम अदाणी की संपत्ति 24 जनवरी के बाद लगातार घटती जा रही थी. वे अमीरों की लिस्ट में 34वें स्थान पर आ गये थे, लेकिन पिछले एक सप्ताह से उनकी नेटवर्थ लगातार बढ़ रही है.पिछले एक सप्ताह में शेयरों में जारी तेजी के बाद अदानी की नेटवर्थ में भारी इजाफा हुआ है. इसके बाद अदानी   अरबपतियों की लिस्ट में आगे बढ़े हैं. Bloomberg Billionaires Index के आंकड़ों के अनुसार गौतम अडानी की संपत्ति में पिछले 24 घंटों में 1.97 अरब डॉलर का इजाफा हुआ है.

अदानी के शेयर 85 फीसदी तक टूट गये 

24 जनवरी को अमेरिकी रिसर्च फर्म हिंडनबर्ग (Hindenburg) ने अदानी ग्रुप को लेकर अपनी रिपोर्ट में कई तरह के दावे किये थे. हालांकि इस रिपोर्ट के आने के बाद अदानी समूह की सभी कंपनियों के शेयरों में तेज बिकवाली शुरू हो गयी. एक महीने में अदानी के शेयर 85 फीसदी तक टूट गये. लेकिन हाल के दिनों में शेयर लगातार मजबूत हो रहे हैं. अदाणी एंटरप्राइजेज लिमिटेड (एईएल) के शेयर गुरुवार के शुरुआती सत्र में बीएसई पर 3% से अधिक गिरकर 1,950 रुपए प्रति शेयर हो गये. अदानी पावर और अदानी विल्मर के शेयरों में 5% अपर सर्किट लगा. एनएसई ने कुछ शेयरों पर अतिरिक्त निगरानी तंत्र (एएसएम) लगा दिया है. अदानी ट्रांसमिशन, अदानी टोटल गैस, अदानी ग्रीन एनर्जी भी 5% के ऊपरी सर्किट तक पहुंच गये थे. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp