Search

गौतम अडानी की संपत्ति आसमान छूने को आतुर, छठे पायदान पर पहुंचे, मुकेश अंबानी से काफी आगे निकले

LagatarDesk : अडानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी की संपत्ति दिन गुनी रात चौगुनी बढ़ती जा रही है. हर बीतते दिन दुनिया के अरबपतियों को अडानी पछाड़ रहे हैं. इतना ही नहीं रईसों की लिस्ट में अडानी ने लंबी छलांग मारी है. ब्लूमबर्ग">https://www.bloomberg.com/billionaires/">ब्लूमबर्ग

बिलिनियर लिस्ट में गौतम अडानी छठे पायदान पर पहुंच गये हैं. अडानी ने लैरी पेज, सर्गेई ब्रिन, स्टीव बाल्मर, लैरी एलिसन और मुकेश अंबानी को पछाड़ दिया है.

अडानी की संपत्ति बढ़कर 118 बिलियन डॉलर

ब्लूमबर्ग लिस्ट के अनुसार, अडानी की संपत्ति में 8.57 बिलियन डॉलर का इजाफा हुआ है. उनकी नेटवर्थ बढ़कर 118 बिलियन डॉलर पर पहुंच गया है. जनवरी से अबतक गौतम अडानी की दौलत  41.68 बिलियन डॉलर बढ़ी है. दरअसल अडानी समूह की कंपनी के शेयरों में सोमवार को जोरदार तेजी आयी. जिसके कारण गौतम अडानी को तगड़ा मुनाफा हुआ है. उनकी नेट वर्थ में जबदरस्त तेजी आयी है. दरअसल अमीरात की इंटरनेशनल होल्डिंग कंपनी (आईएचसी) ने अडानी समूह की तीन कंपनियों में 15 हजार करोड़ निवेश करने पर मुहर लगाई है. इस खबर के बाद अडानी समूह की कंपनियों के शेयर आसमान छू रहे हैं. इसे भी पढ़े : 1">https://lagatar.in/personnel-in-preparation-for-taking-off-cms-announcement-of-20000-appointments-in-1-month-department-wise-information-being-sought/">1

माह में 20,000 नियुक्ति के सीएम की घोषणा को जमीन पर उतारने की तैयारी में कार्मिक, मांगी जा रही विभागवार जानकारी

10वें से फिसलकर 11वें पायदान पर पहुंचे मुकेश अंबानी

बिलेनियर इंडेक्स के मुताबिक, रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी की संपत्ति घट गयी है. अंबानी रईसों की लिस्ट में एक पायदान फिसल गये हैं. पहले वो 10वें स्थान पर थे. लेकिन सोमवार को शेयर बाजार में आयी गिरावट के कारण वो 11वें पायदान पर पहुंच गये हैं. अंबानी की दौलत में 48.2 मिलियन डॉलर की गिरावट आयी है. जिसके बाद संपत्ति घटकर 97.4 बिलियन डॉलर पर पहुंच गयी है. हालांकि जनवरी से अबतक अंबानी की नेटवर्थ में 7.45 बिलियन डॉलर बढ़ी है.

अडानी और अंबानी के बीच फासला बढ़ा

साल 2022 गौतम अडानी के लिए बेहद सफल साबित हो रहा है. कमाई के मामले में इस साल वो एलन मस्क और जेफ बेजोस जैसे दिग्गजों से भी आगे निकल गये हैं. उनकी नेटवर्थ रॉकेट की स्पीड से आगे बढ़ रही है. बीते दिनों तक अडानी और अंबानी के बीच एक पायदान का अंतर बना रहता था. लेकिन अब अडानी और अंबानी में चार पायदान का फासला हो गया है. इसे भी पढ़े : जोड़ा">https://lagatar.in/joda-clashes-between-two-sects-over-flag-installation-in-shiva-temple-section-144-imposed/">जोड़ा

: शिव मंदिर में झंडा लगाने को लेकर दो संप्रदायों में झड़प, प्रशासन ने लगाया धारा 144

मस्क की संपत्ति में 11.5 बिलियन डॉलर की आयी गिरावट

रईसों की लिस्ट में अभी भी एलन मस्क का कब्जा है. मस्क की संपत्ति 11.5 बिलियन डॉलर घटकर 249 बिलियन डॉलर रह गयी. रईसों की लिस्ट में जेफ बेजोस (176 बिलियन डॉलर) दूसरे स्थान पर,  बर्नार्ड अरनॉल्ट (139 बिलियन डॉलर) तीसरे स्थान पर,  बिल गेट्स (130 बिलियन डॉलर) चौथे स्थान पर और वॉरेन बफे (127 बिलियन डॉलर) पांचवे स्थान पर हैं. वॉरेन बफे की संपत्ति भी अडानी से महज नौ अरब डॉलर ही ज्यादा है. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp