Search

गावां : सड़क सुरक्षा को लेकर जागरुकता रथ रवाना, सीओ ने गुड सेमेरिटन बनने की सलाह दी

Gawan(Giridih) :  राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के तहत शुक्रवार को गावां प्रखंड मुख्यालय परिसर से जागरुकता रथ को रवाना किया गया. जागरुकता रथ को बीडीओ महेंद्र रविदास, सीओ अविनाश रंजन, बीपीओ भिखदेव पासवान, कांग्रेंस अल्पसंख्यक प्रदेश सचिव मरगूब आलम ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. मौके पर बीडीओ महेंद्र रविदास ने आम लोगों से कहा कि परिवहन विभाग के सभी नियमों का पालन करके वाहन चलाना चाहिए. इससे सड़क दुर्घटनाओं में कमी आयेगी. इसी उद्देश्य से राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह का आयोजन किया जा रहा है. सीओ अविनाश रंजन ने आम लोगों को हेलमेट का उपयोग कर वाहन चलाने और सड़क सुरक्षा से संबंधित उपकरणों का उपयोग करके ही वाहन चलाने की अपील की. उन्होंने हीट एंड रन एवं गुड सेमेरिटन योजना को लेकर भी जागरूक किया. बताया कि सड़क पर वाहन चलाते समय ट्रैफिक नियमों का पालन जरूर करें. सड़क पर दुर्घटनाग्रस्त व्यक्ति को देखें तो मदद करें या फिर नजदीकी अस्पताल में पहुंचाकर गुड सेमेरिटन बने. वहीं मरगूब आलम ने आम लोगों से कहा कि सड़क सुरक्षा केवल जागरूकता से ही बढ़ाई जा सकती है. उन्होंने बताया कि इसी उद्देश्य से आज सड़क सुरक्षा रथ को रवाना किया गया है, जो प्रखंडभर में घूमकर लोगों को सड़क सुरक्षा के महत्व के बारे में बतायेगा. इस पहल से सड़क सुरक्षा में सुधार संभव है.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp