Gwan (Giridih) : गावां काली मंडा प्रांगण में मंगलवार 4 अप्रैल की रात से रामलीला मंचन की शुरात हुई. गावां मुखिया कन्हाई राम ने फीता काटकर गणेश आरती के साथ रामलीला मंचन का शुभारंभ किया. उन्होंने कहा कि मर्यादा पुरूषोत्तम प्रभु श्रीराम के जीवन से समस्त मानव समाज को प्रेरणा लेनी चाहिए. भगवान राम भारत की आत्मा है, प्रत्येक हिदू के दिलों में बसते है. आज के लोग भगवान राम के आदर्शा से विमुख होते जा रहे है. इस कारण समाज में अपराध बढ़ रहा है.
कन्हाई राम ने कहा कि भगवान राम के आदर्शों को लोग अपनी जीवन शैली से जोड़े तो समाज में सुख व शांति कायम हो जायेगी. गणेश वंदना के बाद शिव पार्वती संवाद, नारद मोह व रावण जन्म की लीलाओं का मंचन प्रयागराज से पधारे कलाकारों ने प्रस्तुत किया. उत्तरप्रदेश के प्रयागराज से पहुंचे कलाकारों ने बताया कि गावां काली मंडा में नौ दिनों तक रामलीला कार्यक्रम दिखाया जायेगा.
यह भी पढ़ें : गांवा : स्कूली बच्चों ने निकाली प्रभातफेरी, खसरा रूबेला टीकाकरण के लिए किया जागरूक