Search

गावां : प्रसव कराने आई महिला की मौत, नवजात सुरक्षित

Gawan (Giridih) : प्रसव कराने आई एक महिला की मौत डॉक्टर के लापरवाही से हो गई. मृतका गावां थाना क्षेत्र के जमडार गांव निवासी संतोष राय की पत्नी थी. परिजनों ने डॉक्टर पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है. संतोष राय ने अपनी गर्भवती पत्नी मंजू देवी को प्रसव के लिए 19 मार्च को डॉ. शमशेर आलम के क्लिनिक में भर्ती कराया. भर्ती के बाद डॉक्टर ने संतोष राय से कहा कि घबराने की कोई बात नहीं है. प्रसव सुरक्षित हो जाएगी, आप रुपए का इंतजाम करें. डॉक्टर की बात पर संतोष रुपए लाने निकल पड़े. इधर मंजू देवी की हालत लगातार बिगड़ती चली गई. रुपए लेकर संतोष क्लिनिक लौटा तो नवजात को देखा लेकिन पत्नी को नहीं देखा. पूछने पर उसे क्लिनिक में बताया गया कि पत्नी को घर भेज दिया गया है. भागते-भागते वह घर पहुंचा तो मृत पत्नी को देखा. घटना के बाद से डॉ. शमशेर आलम क्लिनिक से फरार है. गावां थाना पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. पुलिस फरार डॉक्टर की तलाश कर रही है. यह">https://lagatar.in/wp-admin/post.php?post=584791&action=edit">यह

भी पढ़ें : गिरिडीह : विधायक ने किया सड़क का शिलान्यास [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp