Gawan(Giridih): गावां प्रखंड के पिहरा पश्चिमी पंचायत के खेरडा नूरी मुहल्ला में 9 अप्रैल को इफ्तार पार्टी का आयोजन किया गया. जिसमें दोनों समुदाय के दर्जनों लोगों ने भाग लिया. मुखिया अमित कुमार गुप्ता ने कहा कि इस प्रकार के आयोजन से दोनों समुदाय के लोगों में भाईचारा और समाज मजबूत होता है. इफ्तार में पंचायत की शांति व सुव्यवस्था की कामना की गयी. सदर मो समशुल ने कहा कि हर वर्ष दोनों समुदाय मिलकर इस प्रकार का आयोजन करतें हैं. हम मिलकर सारे पर्व त्योहार एक साथ मनातें हैं. मौके पर संदीप कुमार, अरविंद गुप्ता, विजय सिंह, राजेन्द्र विश्वकर्मा, मो अख्तर अली, मो. सदीक, मो. मंसुर, मो. आसीन, मो. सागीर, मो. गुलज़ार, मो. लतीफ, इन्द्रदेव प्रसाद यादव, रामस्वरूप यादव, अजय कुमार पंडित, मनोज कुमार आदि मौजूद थे.
यह भी पढ़ें : बिरनी: खराब पड़े चापानलों की मुखिया करवा रहीं मरम्मत