Search

गावां : इंकलाबी नौजवान सभा का 1 अगस्त को दिल्ली में यूथ पार्लियामेंट

Ganwa (Giridih) :  गावां प्रखंड के पथलडीहा गांव में इंकलाबी नौजवान सभा ने आगामी 1 अगस्त को दिल्ली में होने वाले यूथ पार्लियामेंट की तैयारी को लेकर गांव-यात्रा कार्यक्रम का आयोजन 28 जून को किया. कार्यक्रम का नेतृत्व सभा के जिला सचिव अशोक मिस्त्री ने किया. सभा को संबोधित करते सभा के जिलाध्यक्ष सोनू पांडेय ने कहा कि केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने सबसे अधिक नौजवानों को छला है. हर वर्ष दो करोड़ नौजवानों को रोजगार देने का वादा कर सत्तासीन हुई मोदी सरकार ने सत्ता हासिल होते ही वादाखिलाफी की. आंकड़े बताते हैं कि विगत पैतालीस वर्षों में बेरोजगारी का यह रूप पहले नहीं देखा गया. देश के सार्वजनिक उपक्रमों को कारपोरेट के हाथों बेचा जा रहा है. रोजगार के नए क्षेत्र सृजित नहीं कर पहले से उपलब्ध रोजगार क्षेत्रों को समाप्त किया जा रहा है. शिक्षा, स्वाथ्य समेत अन्य बुनियादी जरूरतों को आम लोगों के पहुंच के बाहर कर दिया गया है. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार धर्म, जाति और मंदिर मस्जिद की राजनीति करने पर आमादा है. लोकतन्त्र को ताख पर रखकर हिटलरशाही अंदाज में सत्ता संचालित की जा रही है. सरकार के खिलाफ आवाज उठाने वाले लोगों पर मुकदमा दर्ज कर जेल में डाल दिया जाता है. 1 अगस्त को इंकलाबी नौजवान सभा के बैनर तले देश के युवा मोदी सरकार से उनके किये वादों का हिसाब मांगने दिल्ली कूच करेंगे. उन्होंने कहा कि कमोबेस यही हाल झारखंड की हेमन्त सरकार का भी है. यह सरकार भी नौजवानों से किये वादे पूरा करने में विफल रही है. गांव यात्रा का उद्देश्य नौजवानों और ग्रामीणों से सीधे संवाद करना है. नौजवानों से यूथ पार्लियामेंट में भाग लेने दिल्ली चलने की अपील की जाएगी. मौके पर गांधी यादव, इन्द्रेव यादव, लालो भुइयां, मुकेश राणा, आनंद कुमार, श्रवण दास, कालेश्वर मिस्त्री, सहदेव मिस्त्री, पवन कुमार  समेत सभा के दर्जनों नौजवान सदस्य उपस्थित थे. यह">https://lagatar.in/wp-admin/post.php?post=681524&action=edit">यह

भी पढ़ें : गिरिडीह : लायंस क्लब ऑफ एलिट ने किया पौधरोपण [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp