गया : मॉर्निंग वॉक पर निकले बुजुर्ग की गला दबाकर हत्या

Gaya : बिहार में अपराध लगातार बढ़ते जा रहे हैं, जिससे आम जनता में भय का माहौल है. राज्य में शायद ही कोई दिन गुजरता हो जब अपराधी अपनी गतिविधियों को अंजाम न दें. ताजा मामला गया जिले से सामने आया है, यहां डुमरिया थाना क्षेत्र के तरवाडीह गांव की मॉर्निंग वॉक पर निकले एक बुजुर्ग की बेरहमी से हत्या कर दी गयी. मृतक की पहचान डोमन यादव (61 वर्ष) के रूप में हुई है, जो कथित रूप से नक्सली नितेश के चाचा थे. डोमन यादव के बेटे रामलाल यादव ने इस हत्या के पीछे जमीन विवाद की आशंका जताई है. घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि डोमन यादव सुबह टहलने निकले थे, तभी घात लगाए अपराधियों ने उन्हें पकड़ लिया. पहले उनका मुंह गमछे से बांधा गया और फिर गला दबाकर उनकी हत्या कर दी. डुमरिया थाना पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है. पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि हत्या के पीछे वास्तव में जमीन विवाद है या कोई और साजिश रची गई थी. फिलहाल, अपराधियों की तलाश जारी है और जल्द ही इस मामले में खुलासा होने की संभावना है.
Leave a Comment