Gaya : बिहार के गया जिले के डुमरिया-पटना स्टेट हाईवे-69 पर बसेता गांव के पास गुरुवार रात एक फाइनेंस कर्मी की गोली मारकर हत्या कर दी गई. अपराधियों ने उसे सीने में गोली मारी, जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गयी. इस घटना से इलाके में दहशत फैल गयी है.
घटनास्थल से शव और दो बाइक बरामद
मृतक की पहचान 33 वर्षीय संतोष कुमार शाह के रूप में हुई है, जो रोहतास जिले के तिलमा गांव का निवासी था. इधर घटना की जानकारी मिलने पर इमामगंज थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल से दो बाइक बरामद की. वही मृतक का शव सड़क के किनारे एक खेत पर पड़ा मिला.
जांच के लिए एसआईटी का गठन
पुलिस ने बताया कि संतोष के पास से 49 हजार रुपए नकद बरामद हुए हैं. कुछ दूरी पर शराब की बोतल और गिलास मिले हैं. एसएसपी ने मामले की जांच के लिए एसआईटी (SIT) का गठन किया है. मौके पर एफएसएल स्क्वाड और डॉग टीम भी जांच में जुटी हुई हैं. पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है और जल्द ही अपराधियों की गिरफ्तारी होगी.
लूटपाट का विरोध करने पर फाइनेंस कर्मी की हत्या करने की आशंका
प्रथम दृष्टया से लूटपाट का विरोध करने पर फाइनेंस कर्मी की गोली मारकर हत्या की गयी होगी. वही यह भी आशंका जताई जा रही है कि सभी एक साथ शराब पी रहे होंगे. तभी किसी बात को लेकर उनकी अनबन हुई होगी और अपराधियों ने गोली मार दी होगी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी मौके से फरार हो गए.