Gayaji : चुनावी साल में बिहार की राजनीति में पाला बदलने का खेल तेज हो गया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गया दौरे के दौरान उस वक्त सियासी हलचल मच गई जब राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के दो विधायक मंच पर दिखाई दिए.
VIDEO | Patna: Congress MLA Pratima Das reacts to two RJD MLAs seen on stage during PM Modi's public event in Gayaji.
— Press Trust of India (@PTI_News) August 22, 2025
She says, “Elections are knocking the door and everyone is free to be anywhere in democracy… Many leaders from BJP have also joined our party. Its not like one… pic.twitter.com/g7oOyU3eZV
नवादा से विधायक विभा देवी और रजौली से विधायक प्रकाश वीर पीएम मोदी के कार्यक्रम में मौजूद रहे. कार्यक्रम में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और एनडीए के सभी बड़े नेता भी मंच पर मौजूद थे, लेकिन चर्चा का असली विषय इन दो बागी विधायकों की मौजूदगी रही.
विभा देवी, आरजेडी के पूर्व विधायक राजबल्लभ यादव की पत्नी हैं. राजबल्लभ यादव हाल ही में POCSO केस में उम्रकैद की सजा से बरी हुए हैं. उनके बरी होने के बाद से ही कयास लगाए जा रहे थे कि विभा देवी बीजेपी में शामिल हो सकती हैं. अब पीएम मोदी के मंच पर उनकी मौजूदगी ने इन अटकलों को और मजबूती दे दी है.
कांग्रेस विधायक प्रतिमा दास ने गयाजी में प्रधानमंत्री मोदी के एक सार्वजनिक कार्यक्रम के दौरान मंच पर देखे गए दो राजद विधायकों पर प्रतिक्रिया व्यक्त की.
उन्होंने कहा कि चुनाव नजदीक आ रहे हैं और लोकतंत्र में हर कोई कहीं भी जाने के लिए स्वतंत्र है... भाजपा के कई नेता भी हमारी पार्टी में शामिल हुए हैं. ऐसा नहीं है कि कोई उसी पार्टी से संन्यास ले लेता है जिससे उसने अपना राजनीतिक जीवन शुरू किया था.
Leave a Comment