Search

गया जी : मोदी के कार्यक्रम में दिखे राजद के दो विधायक, पाला बदलने की अटकलें तेज

Gayaji : चुनावी साल में बिहार की राजनीति में पाला बदलने का खेल तेज हो गया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गया दौरे के दौरान उस वक्त सियासी हलचल मच गई जब राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के दो विधायक मंच पर दिखाई दिए. 

 

 

 

नवादा से विधायक विभा देवी और रजौली से विधायक प्रकाश वीर पीएम मोदी के कार्यक्रम में मौजूद रहे. कार्यक्रम में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और एनडीए के सभी बड़े नेता भी मंच पर मौजूद थे, लेकिन चर्चा का असली विषय इन दो बागी विधायकों की मौजूदगी रही. 

 

विभा देवी, आरजेडी के पूर्व विधायक राजबल्लभ यादव की पत्नी हैं. राजबल्लभ यादव हाल ही में POCSO केस में उम्रकैद की सजा से बरी हुए हैं. उनके बरी होने के बाद से ही कयास लगाए जा रहे थे कि विभा देवी बीजेपी में शामिल हो सकती हैं. अब पीएम मोदी के मंच पर उनकी मौजूदगी ने इन अटकलों को और मजबूती दे दी है. 

 

कांग्रेस विधायक प्रतिमा दास ने गयाजी में प्रधानमंत्री मोदी के एक सार्वजनिक कार्यक्रम के दौरान मंच पर देखे गए दो राजद विधायकों पर प्रतिक्रिया व्यक्त की.

 

उन्होंने कहा कि चुनाव नजदीक आ रहे हैं और लोकतंत्र में हर कोई कहीं भी जाने के लिए स्वतंत्र है... भाजपा के कई नेता भी हमारी पार्टी में शामिल हुए हैं. ऐसा नहीं है कि कोई उसी पार्टी से संन्यास ले लेता है जिससे उसने अपना राजनीतिक जीवन शुरू किया था.

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp