Gaya : प्रसिद्ध हिंदू कथा वाचिका जया किशोरी एक फरवरी से बिहार दौरे पर हैं. यहां वो गया जिले के परैया प्रखंड के दक्षिणेर गांव में एक से आठ फरवरी तक आयोजित भागवत ज्ञान यज्ञ में शामिल हो रही हैं. इस दौरान जया किशोरी ने गया स्थित विश्व प्रसिद्ध विष्णुपद मंदिर में गुरुवार को पूजा अर्चना की. उन्होंने मंदिर में पहुंचकर भगवान विष्णु के अद्भुत चरण चिह्न पर मत्था टेका. इस अवसर पर विष्णुपद प्रबंध कारिणी समिति ने जया किशोरी को विष्णु चरण चिन्ह भेंट किया
जया किशोरी की कथा सुनने पहुंचे थे मंत्री प्रेम कुमार
बता दें कि गया जिले के परैया प्रखंड के दक्षिणेर गांव में एक से आठ फरवरी से भागवत ज्ञान यज्ञ का आयोजन किया जा रहा है. इस यज्ञ में 2 फरवरी से जया किशोरी का प्रवचन भी चल रहा है, जो आठ फरवरी तक चलेगा. जया किशोरी की कथा सुनने के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ रही है. बिहार सरकार के मंत्री प्रेम कुमार भी जया किशोरी की कथा सुनने आये थे. बता दें कि जया किशोरी की कथा के लिए 6000 वर्ग फीट का मंच तैयार किया गया है, जबकि कथा सुनने के लिए 54 हजार वर्ग फीट का पंडाल बनाया गया है. यज्ञ स्थल पर 551 कलश की स्थापना भी की गयी है.