Search

गया : 3 साल की बच्ची की गला दबा कर हत्या, दुष्कर्म की आशंका पर युवक को पीटकर किया अधमरा

गया : जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र में 3 साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म के बाद हत्या का मामला सामने आया है. परिजनों ने दुष्कर्म के आरोप में एक युवक को मार- मारकर अधमरा कर दिया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

इसे भी पढ़ें - रूपा">https://lagatar.in/roopa-tirkey-suicide-case-police-presented-chargesheet-in-court-si-shiv-kanojia-responsible-for-suicide/83070/">रूपा

तिर्की आत्महत्या मामला : पुलिस ने कोर्ट में पेश की चार्जशीट, आत्महत्या के लिए एसआई शिव कनौजिया जिम्मेदार

रेलवे ट्रैक के किनारे झाड़ियों से शव बरामद


बताया जा रहा है कि बच्ची अपने घर के बाहर खेल रही थी. थोड़ी देर बाद जब परिजन उसे देखने घर के बाहर आये तो देखा कि बच्ची वहां नहीं है. आस-पास के लोगों से पूछा तो पता चला की सिधु नाम युवक उसे गोद में उठा कर ले जा रहा था. जब परिजन ने उस युवक से बच्ची के बारे में पूछा तो युवक ने रेलवे ट्रैक के किनारे झाड़ियों की तरफ इसारा किया. जब परिजन वहां पहुंचे तो झाड़ियों से बच्ची का शव बरामद हुआ. शव देख परिजन ने युवक की पिटाई कर दी. परिजन की पिटाई से युवक अधमरा हो गया.

इसे भी पढ़ें -रांची:">https://lagatar.in/ranchi-main-accused-of-sagar-ram-murder-case-arrested-within-10-hours/83050/">रांची:

सागर राम हत्याकांड का मुख्य आरोपी 10 घंटे के अंदर गिरफ्तार

परिजनों ने युवक को पीट कर किया अधमरा

युवक की पिटाई की सूचना मिलते ही कोतवाली थाने की पुलिस और टाउन डीएसपी घटनास्थल पहुंचे. और युवक को बचाते हुए जेपीएन अस्पताल में भर्ती कराया. मौके से खून से सने कपड़े बरामद किये गये है. परिजनों ने आरोप लगाया कि युवक ने बच्ची के साथ दुष्कर्म के बाद उसकी गला दबा कर हत्या कर दी है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.

इसे भी पढ़ें -जामताड़ा">https://lagatar.in/jamtara-dead-body-of-youth-found-on-roadside-fear-of-murder/83059/">जामताड़ा

: सड़क किनारे युवक का शव बरामद, हत्या की आशंका

पुलिस मामले की जांच में जुटी

टाउन डीएसपी राजकुमार साह ने बताया कि परिजनों ने युवक पर दुष्कर्म के बाद हत्या का आरोप लगाया है. परिजन के मुताबिक बच्ची दोपहर 1 बजे से लापता थी. संदेह के आधार पर परिजनों ने युवक की पिटाई की है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही दुष्कर्म का खुलासा हो पायेगा.

इसे भी पढ़ें -अमेरिका">https://lagatar.in/america-question-mark-on-indias-vaccine-order-to-re-vaccinate-students-who-have-taken-covaccine-sputik-v/83053/">अमेरिका

: भारत की वैक्सीन पर प्रश्नचिह्न, कोवैक्सीन, स्पूतिक-वी ले चुके छात्रों को दोबारा टीका लेने का आदेश

[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp