होने के बाद भी कुख्यात मानव तस्कर की पत्नी को गिरफ्तार नहीं कर पायी है NIA
alt="" width="600" height="400" />
गद्दारों व विश्वघाती को ऐसी ही सजा दी जाएगी
नक्सलियों ने घटना को अंजाम देने के बाद पर्चा छोड़कर चले गये. पर्चा में लिखा हुआ है कि षडयंत्र के तहत इसी परिवार के लोगो ने चार नक्सलियों को पूर्व में ज़हर खुरानी कर मरवाया गया था. वो इनकाउंटर में नही मारे गए थे, विश्वासघात का आरोप लगाते हुए चार लोगों को सूली पर चढ़ा दिया गया है. नक्सलियों ने लिखा है कि गद्दारों व विश्वघाती को ऐसी ही सजा दी जाएगी. इस घटना को अंजाम देने के बाद नक्सलियों ने अपने चार साथियों का भी ज़िक्र किया है कि अमरेश कुमार, सीता कुमार, शिवपूजन कुमार और उदय कुमार की शहादत का बदला ले लिया गया है. पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर मामले की जांच कर रही है. इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है. इसे भी पढ़ें - पलामू">https://lagatar.in/palamu-bjp-leader-murdered-by-slitting-his-throat-body-recovered-from-car/">पलामू: बीजेपी नेता की गला रेतकर हत्या, कार से शव बरामद [wpse_comments_template]
Leave a Comment