Lagatar Desk : गया पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. बिहार एसटीएफ और स्थानीय पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई कर कुख्यात नक्सली उत्तम रामउर्फ राजेश दास को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार नक्सली उत्तम राम 2009 से फरार चल रहा था. और उसके खिलाफ विभिन्न थानों में नौ मामले दर्ज हैं.
गुप्त सूचना पर पुलिस ने की कार्रवाई
जानकारी के अनुसार, पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि उत्तम राम अतरी से गया की तरफ जा रहा है. इसी आधार पर बिहार एसटीएफ और स्थानीय पुलिस ने बुनियादगंज–खिजसराय रोड के पास घेराबंदी की. पुलिस टीम को देखकर उत्तम राम भागने लगा, लेकिन उसे मौके से गिरफ्तार कर लिया गया. गिरफ्तारी के बाद पुलिस उससे पूछताछ कर आगे की कार्रवाई में जुटी है.
नौ मुकदमों में वांछित, नवादा में भी दर्ज प्राथमिकी
प्रभारी एसएसपी गया कांटेश कुमार मिश्रा ने बताया कि गिरफ्तार नक्सली उत्तम राम के खिलाफ गया में नौ मामले दर्ज हैं. इसके अलावा नवादा में भी उसके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज है.
लेवी और आगजनी कांड में अब तक 15 नक्सली गिरफ्तार
पुलिस के अनुसार, वर्ष 2016 में उत्तम राम ने मुफस्सिल थाना क्षेत्र में पुल निर्माण कर रही एक कंपनी से लेवी की मांग की थी. लेवी न मिलने पर उसने कंपनी के बेस कैंप में धावा बोलकर मशीनों में आग लगा दी थी.
इस मामले में कांड संख्या 412/16 दर्ज की गई थी. इस कांड में शामिल 15 नक्सलियों की गिरफ्तारी पहले ही हो चुकी है. उत्तम राम की गिरफ्तारी के बाद अब इस मामले से जुड़े अन्य फरार आरोपियों की तलाश और तेज कर दी गई है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें



Leave a Comment