Search

गया : विष्णुपद मंदिर का हुआ शुद्धिकरण, पाल पंडा समाज ने मंत्री मोहम्मद इसराइल मंसूरी को बर्खास्त करने की मांग की

Gaya : बिहार के गया जिले में स्थित विष्णुपद मंदिर में शुद्धिकरण पूजा सह क्षमा याचना का आयोजन किया गया. इस दौरान पाल पंडा समाज के लोगों ने मंत्री की बर्खास्तगी की मांग भी की. शुद्धिकरण पूजा के दौरान मंदिर के अध्यक्ष और गया पाल पंडा समाज के लोग शामिल रहे. गौरतलब है कि कुछ दिन पहले सीएम नीतीश कुमार के साथ मंत्री इसराइल मंसूरी ने भी मंदिर के गर्भ गृह में प्रवेश किया था. ऐसी मान्यता है कि विष्णुपद मंदिर के गर्भ गृह कोई भी गैर हिंदू के प्रवेश पर पाबंदी है. पढ़ें - BIG">https://lagatar.in/big-breaking-prem-prakash-was-arrested-by-ed-raids-lasted-till-late-wednesday-night/">BIG

BREAKING : प्रेम प्रकाश को ईडी ने किया गिरफ्तार, बुधवार देर रात तक चली छापेमारी
इसे भी पढ़ें - ईडी-सीबीआई">https://lagatar.in/ed-cbi-and-income-tax-raid-read-many-big-news-including-ayushman-dying/">ईडी-सीबीआई

और आयकर का छापा, दम तोड़ती आयुष्मान समेत कई बड़ी खबरें पढ़ें…आपके प्रिय अखबार शुभम संदेश में… 25-08-2022

पाल पंडा समाज के लोगों में काफी आक्रोश

मुस्लिम मंत्री के प्रवेश पर बिहार में सियासत तेज हो गयी थी. बता दें कि दो दिन पहले नीतीश कुमार पितृपक्ष मेला की तैयारी का जायजा लेने पहुंचे थे. जहां सीएम ने गया के विष्णुपद मंदिर में भी पूजा अर्चना की. उनके साथ कई अधिकारी और सूचना एवं प्रौद्योगिकी मंत्री मोहम्मद इसराइल मंसूरी भी मंदिर के गर्भ गृह में चले गए थे. इस घटना के बाद गया पाल पंडा समाज के लोगों में काफी आक्रोश है. क्यों कि दिर के गेट पर बड़े बड़े अक्षरों में लिखा हुआ कि आहिंदू प्रवेश वर्जित है. इसे भी पढ़ें - आदित्यपुर">https://lagatar.in/adityapur-bjp-leader-distributed-dry-ration-among-400-families-affected-by-flood-in-saldih-basti/">आदित्यपुर

: भाजपा नेता ने सालडीह बस्ती में बाढ़ से प्रभावित 400 परिवारों के बीच बांटा सूखा राशन

शंख में पंचगव्य लेकर श्री हरि के चरणों का अर्पित किया गया

बताया जा रहा है कि विष्णुपद मंदिर प्रबंध कारिणी समिति अध्यक्ष के नेतृत्व में गया पाल पंडा समाज ने विष्णुपद मंदिर के गर्भ गृह में शुद्धिकरण पूजा व क्षमा याचिका पूजा की गई. इस पूजा में शंख में पंचगव्य लेकर श्री हरि के चरणों का अर्पित किया गया, पूजन सामग्री में पंचगव्य के अलावा फूल माला, तुलसी, दही फल्गु नदी का जल, गंगाजल सहित एंड सामग्री से पूजा किया गया. विष्णुपद मंदिर प्रबंधन समिति के अध्यक्ष शंभूलाल विट्ठल ने बताया कि मंत्री मोहम्मद इसराइल मंसूरी विष्णुपद मंदिर के गर्भ गृह में प्रवेश करने से हम लोगों में काफी नाराजगी थी जिसको लेकर शुद्धिकरण किया गया है वही उन्होंने मांग किया है कि मंत्री की बर्खास्तगी की जाये. इसे भी पढ़ें - सुबह">https://lagatar.in/morning-news-diary-25-august-today-sc-will-announce-the-decision-on-6th-jpsc-including-many-news-and-videos/">सुबह

की न्यूज डायरी।।25 अगस्त।।आज SC सुनाएगा छठी JPSC पर फैसला।।प्रेम प्रकाश को लेकर JMM का पलटवार।।आंगनबाड़ी सेविका को CM का तोहफा।।फ्लोर टेस्ट में नीतीश सरकार पास।।PM ने कैंसर हॉस्पीटल राष्ट्र को सौंपा।।समेत कई खबरें और वीडियो।। [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp