Search

गया : बच्चों में हुई कहासुनी ने लिया हिंसक रूप, जमकर हुई पत्थरबाजी

Gaya :   गया के के कोतवाली थाना क्षेत्र में मुरारपुर काली स्थान के पास दो पक्षों के बीच हुई विवाद के बाद हिंसक झड़प हो गयी. इसके बाद दोनों ओर से जमकर पत्थरबाजी हुई. इस झड़प के बाद इलाके में स्थिति तनावपूर्ण है. लेकिन राहत की बात यह है कि किसी को नुकसान नहीं पहुंचा है. इधर झड़प की सूचना पाकर स्थानीय पुलिस मौके पर मौजूद है और इलाके में लगातार कैंप कर रही है.

एहतियातन इलाके में अतिरिक्त बलों की तैनाती 

घटना के संबंध में बताया जाता है कि बच्चों के बीच कहासुनी हुई थी. इसमें बड़े भी शामिल हो गये. दोनों पक्षों के बीच जमकर बहस हुई. देखते ही देखते यह विवाद हिंसक झड़प में बदल गयी. इसके बाद दोनों पक्षों के बीच जमकर रोड़ेबाजी शुरू हो गयी. घटना की सूचना पाकर पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया. एहतियातन पुलिस ने इलाके में अतिरिक्त बलों की तैनाती की है.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp