Gaya : बिहार में विधानसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद से आचार संहिता लागू है. इसको लेकर राज्यभर में सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है, जिसके तहत गया पुलिस को बड़ी सफलता मिली है.
पुलिस ने वाहन जांच के दौरान एक बाइक से करीब 20 लाख रुपये नकद जब्त किए हैं. पुलिस ने बाइक सवार दोनों युवकों को भी गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार युवकों की पहचान धीरज कुमार (पुनावा थाना वजीरगंज निवासी) और शुभम कुमार (टेकारी थाना टेकारी निवासी) के रूप में हुई है.
जानकारी के अनुसार, एसएसपी आनंद कुमार के निर्देश पर नगर पुलिस उपाधीक्षक-01 के नेतृत्व में कोतवाली थाना क्षेत्र के टावर चौक पर वाहनों की जांच की जा रही थी. इसी दौरान एक बाइक पर सवार दो युवक पुलिस को देखकर घबरा गए.
संदेह होने पर पुलिस ने उन्हें रोककर तलाशी ली. इस दौरान एक बैग से 19 लाख 95 हजार रुपये नकद बरामद किए गए. दोनों युवकों से पैसे के स्रोत के बारे में पूछा गया, लेकिन वे कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे सके.
इसके बाद मौके पर फ्लाइंग स्क्वाड की टीम बुलाई गई. टीम ने रुपये की गिनती कर पूरी राशि जब्त कर ली. बरामद रकम 10 लाख से अधिक थी, इसलिए आयकर विभाग को इसकी जानकारी दी गई. फिलहाल इनकम टैक्स अधिकारी रुपये के स्रोत की जांच कर रहे हैं.
एसएसपी आनंद कुमार ने कहा कि चुनाव को निष्पक्ष और पारदर्शी बनाने के लिए पुलिस पूरी तरह अलर्ट है. बिना हिसाब की बड़ी रकम या संदिग्ध लेनदेन पर सख्त कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने बताया कि आचार संहिता लागू होने के बाद यह गया जिले में पहली बड़ी बरामदगी है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें
Leave a Comment