Search

गया: एसटीएफ ने तीन नक्सलियों को किया गिरफ्तार, हथियार बरामद

Gaya: झारखंड की तरह बिहार में भी नक्सलियों के खिलाफ अभियान जारी है. इसी क्रम में बिहार एसटीएफ और गया पुलिस ने संयुक्त अभियान चलाया. इसमें एसटीएफ ने तीन नक्सलियों को गिरफ्तार करने के साथ ही भारी मात्रा में नक्सलियों द्वारा पुलिस से लूटे गए हथियार का जखीरा भी बरामद किया. इसमें टीम ने नक्सली रूपेश पासवान, बब्लु कुमार और उदय कुमार को गिरफ्तार किया. इनकी गिरफ्तारी छक्करबंधा क्षेत्र के इमामगंज थाना अन्तर्गत तिलाठी पहाड़ी से हुई. इस दौरान टीम ने घने जंगलों में डंप किये गये हथियार का जखीरा भी बरामद किया. इसमें रायफल के अलावा जिन्दा कारतूस, डेटोनेटर वायर समेत अन्य सामग्री बरामद की गई. इस दौरान टीम ने पांच किलो का एक केनबम बरामद किया, जिसे डिफ्यूज कर दिया गया. पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार किए गए तीनों नक्सली पूर्व के नक्सली जोनल कमांडर विवेक यादव (मृत) के लिए कार्य करते थे तथा लूटे गये हथियार घने जंगलों में छिपाकर रखते थे. इसे भी पढ़ें – प्रधानमंत्री">https://lagatar.in/pm-modis-meeting-with-mohammad-yunus-is-in-discussion-no-one-saw-any-warmth/">प्रधानमंत्री

मोदी की मोहम्मद यूनुस से मुलाकात चर्चा में, किसी को भी गर्मजोशी नजर नहीं आयी…

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp