Gaya : गया से दिल दहलाने वाली खबर सामने आयी है. यहां मैगरा थाना क्षेत्र स्थित पनछंद गांव में एक महिला ने तीन बच्चों के साथ खुदखुशी कर ली है. घटना के बाद इलाके में मातम पसर गया है. परिजनों का भी रो-रो कर बुरा हाल है. आशंका जतायी जा रही है कि घरेलू कलह से परेशान होकर मालती देवी और उसके तीन मासूम बच्चों के साथ आत्महत्या कर ली. हालांकि फिलहाल स्पष्ट कारणों का पता नहीं चल सका है. (पढ़ें, इजराइल ने सीरिया पर किया हवाई हमला, तीन घायल, कई घर क्षतिग्रस्त)
पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट हो पायेगा कारण
स्थानीय लोगों ने घटना की जानकारी मैगरा थाना की पुलिस को दी. सूचना पाकर इमामगंज डीएसपी मनोज राम समेत पुलिस की टीम घटनास्थल पर पहुंची. पुलिस ने सभी को शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की छानबीन में जुट गयी है. पुलिस ने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट हो पायेगा कि मां और उसके तीन बच्चों की मौत कैसे हुई है.
इसे भी पढ़ें : गुजरात हाईकोर्ट में आज नये जज करेंगे राहुल गांधी की अपील पर सुनवाई