Gayaji: बोधगया से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. एक होटल में शादी समारोह चल रहा था जहां रसगुल्ले को लेकर दूल्हा–दुल्हन पक्ष आपस में भिड़ गए. देखते ही देखते मामूली विवाद मारपीट में बदल गया. लात–घूंसे, कुर्सियां और जो भी हाथ लगा उठाकर मारने लगे. इस लड़ाई में कई लोग घायल हुए है.
दुल्हन पक्ष का कहना है कि मिठाई तो बहाना है. उन्होंने दहेज को लेकर मारपीट की है. दुल्हा के पिता ने कहा कि मामला सिर्फ मिठाई का था पर दुल्हन के परिवार वालों ने झूठा आरोप लगाकर थाने में मुकदमा दर्ज करा दिया.
बस शादी होनी बाकी थी बाकी सारी रस्में हो चुकी थी. उससे पहले ही ये सब हो गया. उसके बाद भी हम लोग केस के बाद भी शादी को तैयार थे पर वो लोग तैयारी नहीं हुए. दूल्हे की मां ने आरोप लगाया कि समझौते की बात चल रही थी तभी दुल्हन पक्ष के लोग शादी में लाए गए सभी जेवर-गहने लेकर होटल से निकल गए और दुल्हन को भी साथ ले.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment