Search

गयाजी : रेड करने गई पुलिस टीम पर हमला, ASI घायल

Gayaji : बिहार में एक बार फिर पुलिस टीम पर हमला हुआ हैं. ताजा मामला गया जिले के फतेहपुर थाना क्षेत्र का है, जहां शराब बरामदगी के सिलसिले में छापेमारी करने गई पुलिस टीम पर स्थानीय बदमाशों ने हमला कर दिया. इस हमले में एएसआई मनोज कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए, जिनके सिर में 12 टांके लगे हैं. उन्हें प्राथमिक इलाज के बाद गया रेफर कर दिया गया है. घटना के बाद पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया है और अतिरिक्त बल को गांव में तैनात किया गया है.

 

जानकारी के अनुसार, रविवार को फतेहपुर के कुहरी गांव में एक ऑटो से 450 लीटर महुआ शराब बरामद की गई थी. इसी सिलसिले में सोमवार को पुलिस की टीम फिर से छापेमारी करने पहुंची थी, लेकिन मौके पर पहले से घात लगाए कुछ असामाजिक तत्वों ने पुलिसकर्मियों पर अचानक हमला कर दिया. हमले के दौरान ईंट-पत्थरों से वार किया गया, जिसमें एएसआई मनोज कुमार को सिर पर गंभीर चोट आई.

 

पुलिस अब इस हमले को लेकर गांव के संदिग्ध बदमाशों की पहचान करने में जुटी हुई है. साथ ही, FIR दर्ज कर ली गई है और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए सघन छापेमारी जारी है. स्थानीय प्रशासन का कहना है कि शराबबंदी कानून को सख्ती से लागू किया जाएगा और कानून-व्यवस्था से खिलवाड़ करने वालों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा.

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp