Lagatardesk : पूर्व भारतीय क्रिकेटर हरभजन सिंह ने पत्नी गीता बसरा के साथ खुद का प्रोडक्शन हाउस को लॉन्च किया है.हाल ही में गीता बसरा ने अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर कर इसकी जानकारी दी. और जल्द पहली फिल्म की घोषणा करने का वादा भी किया है.
View this post on Instagram
“>
पूर्व भारतीय क्रिकेटर हरभजन ने अपनी पत्नी गीता बसरा के साथ मिलकर एक नए प्रोडक्शन वेंचर, पर्पल रोज एंटरटेनमेंट लॉन्च किया है. कपल ने निर्माता के तौर पर अपने करियर की शुरुआत की है.
गीता ने अपने इंस्टाग्राम पर हरभजन के साथ प्रोडक्शन हाउस की घोषणा करते हुए कई तस्वीरें शेयर कीं.उन्होंने क्लैपबोर्ड के साथ पोज दिया, जिसमें उनके प्रोडक्शन वेंचर के मुहूर्त इवेंट का खुलासा हुआ. इस जोड़े ने पर्पल रोज एंटरटेनमेंट का लोगो भी दिखाया.
साथ ही इसके कैप्शन में लिखा – ‘बड़ी मुस्कान, बड़े सपने और मेरे लिए एक नया टाइटल’. उन्होंने आगे बताया कि उनके प्रोडक्शन बैनर ने पहले ही अपना पहला प्रोजेक्ट हासिल कर लिया है. यानि कपल अपने प्रोडक्शन हाउस के बैनर तले पहली फिल्म का अनाउंसमेंट जल्द ही करेंगे.
उन्होंने आगे कहा, हरभजन और मैंने ‘पर्पल रोज एंटरटेनमेंट’ के तहत अपने पहले प्रोजेक्ट के लिए आधिकारिक तौर पर कैमरे रोल किए हैं और मैं एक निर्माता के रूप में प्रोडक्शन की दुनिया में कदम रखने के लिए बेहद उत्साहित हूं. नए विचार, नई ऊर्जा और ढेर सारा दिल बहुत जल्द आपके पास आने वाला है.
आपको बता दे की हरभजन सिंह और गीता बसरा ने आठ साल तक एक-दूसरे को डेट किया और 29 अक्टूबर, 2015 को जालंधर, पंजाब में शादी के बंधन में बंध गए.
उन्होंने 27 जुलाई, 2016 को अपने पहले बच्चे के रूप में बेटी हिनाया हीर प्लाहा और 10 जुलाई, 2021 को एक बेटे जोवन वीर सिंह प्लाहा के रूप में अपने दूसरे बच्चे का स्वागत किया