के डिप्टी सीएम ने कहा, जब तक हिंदू बहुसंख्यक, तब तक ही संविधान, धर्मनिरपेक्षता व कानून की बात चलेगी
देश को स्वदेशी हथियारों और तकनीक की जरूरत
इस क्रम में उन्होंने कहा कि उधार की ताकत से रीजनल पावर बनने का सपना कभी भी पूरा नहीं किया जा सकता. कहा कि आज के समय में जिस तरह के हालात बन चुके हैं उसे देखने के बाद देश को स्वदेशी हथियारों और तकनीक की जरूरत है. उन्होंने कहा कि हमें इस दिशा में गंभीरता से विचार किये जाने की जरूरत है. जनरल रावत का मानना है कि अगर हमें दूसरे देशों से मुकाबला करना है तो रक्षा उपकरण के आयात पर निर्भरता खत्म करनी होगी. कहा कि किसी भी युद्ध को जीतने का आगे का रास्ता स्वदेशीकरण का है. भारत को अब कोई भी युद्ध जीतना है तो उसे अपने तरीके से लड़ना होगा. जनरल बिपिन रावत के अनुसार सूचना की व्यापकता और प्रौद्योगिकी में हो रहे बदलाव युद्ध के मूल चरित्र को बदल रहे हैं. कहा कि आने वाले समय में बिना आमने-सामने आये ही युद्ध लड़े जायेंगे. इसे भी पढ़ें : अमेरिका">https://lagatar.in/us-in-action-mode-bombs-hurled-at-isis-stronghold-in-afghanistan-kabul-blast-conspirators-killed/143491/">अमेरिकाएक्शन मोड में, अफगानिस्तान में ISIS के गढ़ में बरसाये बम, काबुल ब्लास्ट का साजिशकर्ता मारा गया! [wpse_comments_template]
Leave a Comment