Search

महाप्रबंधक 22 दिसंबर को करेंगे चार स्टेशनों का निरीक्षण

Jamtara : पूर्व रेलवे के महाप्रबंधक अरुण अरोरा 22 दिसंबर को आसनसोल रेल मंडल के 4 स्टेशनों का वार्षिक निरीक्षण करेंगे. सिमुलतल्ला, जसीडीह, मधुपुर व चित्तरंजन स्टेशन पर महाप्रबंधक के निरीक्षण के मद्देनजर सीतारामपुर से सिमुलतल्ला के बीच पड़ने वाले सभी स्टेशनों का रंग-रोगन किया जा रहा है. रेलवे ट्रैक को दुरुस्त किया जा रहा है. रेल महकमा व उनके कर्मी स्टेशन परिसर की साफ-सफाई से लेकर प्रतीक्षालय व शौचालय को चमकाने में जुटे हुए हैं. यात्री सुविधाओं का विशेष ख्याल रखा जा रहा है. आसनसोल रेल मंडल के सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी सुबल चन्द्र मंडल ने बताया कि सिमुलतल्ला स्टेशन से निरीक्षण आरंभ होगा. महाप्रबंधक यात्री सुविधा, सुरक्षा, ट्रैक अनुरक्षण व विकास कार्यों का जायजा लेंगे. सिमुलतल्ला, विद्यासागर व जामताड़ा स्टेशन में फुट ओवर ब्रिज का निर्माण किया जा रहा है, जबकि फुट ओवर ब्रिज का गडर लॉचिंग का काम पूरा हो चुका है. हालांकि रैम्प का निर्माण नहीं हो सका है. इसके अलावा चित्तरंजन स्टेशन परिसर के विस्तार के लिए चहारदीवारी का निर्माण कराया जा रहा था, जो स्थानीय लोगों के विरोध के कारण बंद है. यह भी पढ़ें : जामताड़ा">https://lagatar.in/jamtara-1246-instruction-to-provide-data-of-students/">जामताड़ा

: 1246 छात्र-छात्राओं का डाटा उपलब्ध कराने का निर्देश [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp