Hazaribagh: दारू प्रखंड में सबकी योजना, सबका विकास से संबंधित आम सभा का आयोजन हुआ. इसके अंतर्गत टाटीझरिया मुखिया सुरेश यादव, धरमपुर मुखिया कांति देवी, डुमर मुखिया ममता देवी, झरपो मुखिया शिबू प्रसाद सोनी की अध्यक्षता में आम सभा किया गया. आम सभा में एलएसडीजी के द्वारा नौ विषय दिए गए हैं. जिसमें किसी भी एक विषय पर पंचायतों में कार्य किया जाना है. आम सभा में कंडिका छह को इसके लिए सर्वसम्मति से चुना गया. आम सभा में पंचायत सेवक संजय कुमार, अनिता कुमारी, गुडिया कुमारी, अर्जुन प्रसाद, रवि सिंह, अशोक यादव, होपन सिंह, डेगलाल बेसरा, शंकर प्रसाद, प्रयाग यादव, अनिल प्रसाद, रामचंद्र राम, लोकनाथ गोप, ललिता देवी, तितली देवी, रिंकी देवी, छोटन साव, दिलीप रविदास, मनीषा कुमारी व नंदकिशोर यादव मौजूद थे.
इसे भी पढ़ें – रूसी न्यूक्लियर प्रोग्राम के चीफ इगोर किरिलोव की एक धमाके में मौत… यूक्रेन का हाथ!
Leave a Reply