Ranchi : रविवार को रांची लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के सामान्य प्रेक्षक डी.एस.रमेश ने रांची अंचल कार्यालय (शहर) स्थित MCMC/मीडिया कोषांग का निरीक्षण किया. इस दौरान नोडल पदाधिकारी MCMC/मीडिया कोषांग सह जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी रांची उर्वशी पांडे और सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा रांची रवि शंकर मिश्रा उपस्थित रहे.
सामान्य प्रेक्षक ने MCMC/मीडिया कोषांग के कार्यों का विस्तृत मूल्यांकन करते हुए हो रहे सारे कार्यों का क्रमवार जानकारी ली. जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी ने सामान्य प्रेक्षक को पूरी जानकारी देते हुए बताया गया कि यह कोषांग पेड न्यूज/फेक न्यूज/विज्ञापन (इलेक्शन) में किस तरह कार्य कर रहा है. यह कोषांग कैसे विज्ञापनों के प्री सर्टिफिकेशन करती है, इसके बारे में भी जानकारी दी गई.
सामान्य प्रेक्षक द्वारा नोडल पदाधिकारी से जानकारी लेते हुए प्रिंट मीडिया में आने वाले पेड न्यूज/विज्ञापन/प्री सर्टिफिकेशन (पोल दिवस के एक दिन पूर्व) के बारे पूछा. उन्होंने MCMC/मीडिया कोषांग में हो रहे कार्यों पर संतुष्टि जाहिर करते हुए कहा कि भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देश का पालन करें.
इसे भी पढ़ें – डोनाल्ड ट्रंप ने कहा, अमेरिका के इतिहास में बाइडेन से बड़ा मूर्ख नहीं देखा… दुनिया हंसती है…
1950 टॉल फ्री कॉल सेंटर निरीक्षण
सामान्य प्रेक्षक ने समाहरणालय स्थित जिला निर्वाचन कार्यालय में स्थित 1950 टॉल फ्री कॉल सेंटर का निरीक्षण किया. उन्होंने यहां आ रहे कॉल संबंधित जानकारी ली. जिससे पता चल सके कि किस तरह के कॉल यहां आ रहे हैं, उन्हें आप जानकारी कैसे दे रहे हैं. ये कैसे लोगों के सवालों का जवाब देते हैं, कॉल जितने आते हैं, उसे पंजी में दर्ज किया जाता है या नहीं, तमाम तरह की जानकारी लेते हुए उन्होंने विशेष रूप से कहा कि आप सभी दिए गए दिशा-निर्देशों का पालन करें.
इसे भी पढ़ें –केदारनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री के बाद बदरीनाथ धाम के कपाट खुले, जय बदरी विशाल… के उद्घोष से आकाश गूंजा
[wpse_comments_template]