Ranchi : जेनेटिक मल्टी स्पेशियलिटी हॉस्पिटल का उद्घाटन सोमवार को क्षेत्र की ख्यातिप्राप्त 21 महिलाओं के द्वारा सामूहिक रूप से दीप प्रज्जवलन के साथ किया गया. समारोह की शुरुआत में 21 सुप्रसिद्ध महिलाओं को उनके उपलब्धियों के लिए जेनेटिक हॉस्पिटल द्वारा सम्मान्नित किया गया. गौरतलब है कि जेनेटिक हॉस्पिटल में कम खर्च में बेहतर इलाज की सुविधा है. जहां अत्याधुनिक तकनीक द्वारा सभी प्रकार का इलाज कम खर्च पर लोगों के लिए उपलब्ध है.
संचालक का यह ड्रीम प्रोजेक्ट
अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त जेनेटिक हॉस्पिटल के संचालक का यह ड्रीम प्रोजेक्ट है. जो चिकित्सा के क्षेत्र में बेहद कम कीमत पर मरीजों को अपनी सेवा उपलब्ध कराते आ रहे हैं. अब इस हॉस्पिटल के माध्यम से भी अन्य अस्पतालों की तुलना में मरीजों को इलाज की अत्याधुनिक सेवाएं उपलब्ध कराई जाएगी.
इसे भी पढ़ें – कौशल विकास का प्रशिक्षण देने वाली पीआईए से मांगा JSLPS ने प्लेसमेंट का ब्यौरा
अस्पताल में मिलेगी ये सुविधा
इस अस्पताल में चौबीसों घंटे और सातों दिन ओपीडी की सेवा के अलावा ऑर्थोपेडिक्स, आई सर्जन, मेडिसीन, गाइनेकोलॉजिस्ट, न्यूरोलॉजिस्ट, यूरोलॉजिस्ट, किडनी, निओनेटल, न्यूरो, पीडियाट्रिकस इंटेंसिव केयर यूनिट, प्लास्टिक सर्जरी के अलावे गंभीर रोग जैसे कैंसर रोगियों के कीमोथेरपी एवं जच्चा और बच्चा की इलाज की व्यवस्था एक ही छत के नीचे उपलब्ध होगी.
डॉक्टरों की टीम
जेनेटिक मल्टी स्पेशियलिटी हॉस्पिटल अस्पताल में डॉ अजय विद्यार्थी, डॉ अंजना गांधी, डॉ नरसरिया, डॉ जय प्रकाश, डॉ अभिनव, डॉ रवि रौशन, डॉ प्रवीर मुंडा, डॉ नीतू, डॉ गौतम शंकर, डॉ प्रशांत, डॉ पवन चौधरी, डॉ अभिषेक, डॉ मंजुला, डॉ विकास सिंह और डॉ अजहर अपनी टीम के साथ सेवाएं देंगे.
इनकी रही उपस्थिति
आर्थिक रूप से कमजोर लोगों के इलाज के लिए भी जेनेटिक मल्टी स्पेशियलिटी हॉस्पिटल में कई सरकारी, गैर सरकारी स्कीम और इंश्योरेंस कंपनियों के साथ अस्पताल का टाई -अप है. किसी भी तरह के इलाज में मरीजों को कोई परेशानी न हो, अस्पताल का यह एकमात्र उद्देश्य है. कार्यक्रम को सफल बनाने में अस्पताल प्रबंधन की ओर से डॉ अजय विद्यार्थी, डॉ आरके राय, डॉ नीतू कुमारी, डॉ पवन कुमार, मनोज अग्रवाल, सौरभ कुमार सिंह, शीलू सिंह, संगीता भाधोरिया, सुमन अग्रवाल, मुकेश नंद तिवारी, शंकर सिंह, तनीषा, आंचल, स्वीटी, शुभंकित सिंह, राजेश सिंह एवं अस्पताल में कार्यरत सभी सदस्यों का महत्वपूर्ण योगदान रहा.
इसे भी पढ़ें – 3361 करोड़ के रांची स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट में अबतक खर्च हो चुके हैं 466 करोड़ रुपये
[wpse_comments_template]