Munger: जब से गंगा नदी में गंगा विलास क्रूज का सफर शुरू हुआ है तब से तटीय इलाके की तस्वीर बदलने लगी है. इसमें देसी के साथ ही विदेशी पर्यटकों का दल भी आने लगा है. इसी क्रम में जर्मनी से आए पर्यटकों का एक दल मुंगेर के बबुआ घाट पर पहुंचा. इस दल में 26 विदेशी सैलानी शामिल थे, जिन्हें गंगा विला क्रूज के माध्यम से मुंगेर लाया गया. पर्यटकों ने मुंगेर के ऐतिहासिक स्थलों का दौरा किया और स्थानीय बाजारों में खरीदारी की. इससे बाजारों की रौनक बढ़ गई. दुकानदारों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा.
जर्मनी के विदेशी सैलानियों ने मुंगेर के ऐतिहासिक स्थलों का भ्रमण किया और स्थानीय संस्कृति का अनुभव किया. इस पर चर्चा की. उन्होंने इन स्थलों की तस्वीरें भी लीं, ताकि इस यात्रा की यादें उनके साथ बनी रहे. मुंगेर के ऐतिहासिक स्थलों का दौरा कराने के लिए स्थानीय गाइडों ने सैलानियों का स्वागत किया. सैलानियों ने मुंगेर के किले सहित अन्य ऐतिहासिक स्थलों का अवलोकन किया और उनके इतिहास के बारे में गहराई से जानकारी प्राप्त की. इससे गाइड भी प्रसन्न दिखे.
इसे भी पढ़ें – डॉ मनमोहन सिंह पंचतत्व में विलीन, राजकीय सम्मान के साथ हुआ अंतिम संस्कार, बेटी ने मुखाग्नि दी