जर्मनी : कार ने क्रिसमस मार्केट में लोगों को रौंदा, दो की मौत, 70 घायल, संदिग्ध हमलावर अरेस्ट Germany : जर्मनी के मागडेबर्ग शहर में क्रिसमस मार्केट में एक कार ने शॉपिंग कर रहे लोगों को रौंद दिया. इस हादसे में दो लोगों की मौत हुई है. जबकि 60 से अधिक लोग घायल बताये जा रहे हैं. इनमें से कई की हालत गंभीर बताई जा रही है. इस घटना के बाद इलाके में चीख-पुकार मच गयी और मार्केट को भी बंद कर दिया गया. पुलिस ने संदिग्ध हमलावर को गिरफ्तार कर लिया है, जो कार चला रहा था. वह पेशे से डॉक्टर है और सऊदी अरब का ही रहने वाला है. वह कार में अकेला था. माना जा रहा है कि यह एक आतंकवादी हमला है. पुलिस सभी बिंदुओं की गहनता से जांच कर रही है. पुलिस ने वाहन में विस्फोटक होने की आशंका जतायी थी. हालांकि जांच में कोई विस्फोटक नहीं मिला है.
https://twitter.com/SilviodoQuental/status/1870315134775697663 सऊदी अरब ने हादसे की निंदा की
इस बीच सऊदी अरब ने हादसे की निंदा की है. विदेश मंत्रालय ने अपने एक्स हैंडल पर पोस्ट शेयर किया है. पोस्ट में लिखा कि विदेश मंत्रालय ने सऊदी अरब की ओर से जर्मनी के मैगडेबर्ग शहर के मार्केट में हुई घटना की निंदा की है, जिसमें एक कार ने भीड़ को कुचल दिया और कई लोगों की मौत हो गयी. जबकि कई लोग घायल हो गये. सऊदी अरब जर्मन लोगों और पीड़ितों के परिवारों के साथ अपनी एकजुटता व्यक्त करता है. वहीं जर्मन चान्सलर ओलाफ शोल्ज ने घटना पर चिंता जाहिर की. उन्होंने कहा कि मागडेबर्ग से आ रही खबरें कुछ भयानक होने का संकेत देती हैं. मेरी संवेदनाएं पीड़ितों और उनके परिवारों के साथ हैं.
https://twitter.com/KSAmofaEN/status/1870270698763002144 https://twitter.com/Bundeskanzler/status/1870198262944158186 पेशे से डॉक्टर है संदिग्ध हमलावर
संदिग्ध हमलावर का नाम तालेब (50 वर्षीय) बताया जा रहा है. वह सऊदी अरब का ही रहने वाला है और पेशे से डॉक्टर है. वह मैगडेबर्ग से लगभग 40 किलोमीटर दक्षिण में बर्नबर्ग में डॉक्टर है. आरोपी 2006 में सऊदी अरब से जर्मनी में आया था और उसे 2016 में रिफ्यूजी स्टेटस मिला था. आरोपी स्टेट सैक्सोनी-एनहाल्ट का रहने वाला है, जिस ब्लैक कलर की BMW कार से ये घटना हुई है वे म्यूनिख लाइसेंस प्लेट वाली किराये की कार थी.