जर्मनी : कार ने क्रिसमस मार्केट में लोगों को रौंदा, दो की मौत, 70 घायल, संदिग्ध हमलावर अरेस्ट
Germany : जर्मनी के मागडेबर्ग शहर में क्रिसमस मार्केट में एक कार ने शॉपिंग कर रहे लोगों को रौंद दिया. इस हादसे में दो लोगों की मौत हुई है. जबकि 60 से अधिक लोग घायल बताये जा रहे हैं. इनमें से कई की हालत गंभीर बताई जा रही है. इस घटना के बाद इलाके में चीख-पुकार मच गयी और मार्केट को भी बंद कर दिया गया. पुलिस ने संदिग्ध हमलावर को गिरफ्तार कर लिया है, जो कार चला रहा था. वह पेशे से डॉक्टर है और सऊदी अरब का ही रहने वाला है. वह कार में अकेला था. माना जा रहा है कि यह एक आतंकवादी हमला है. पुलिस सभी बिंदुओं की गहनता से जांच कर रही है. पुलिस ने वाहन में विस्फोटक होने की आशंका जतायी थी. हालांकि जांच में कोई विस्फोटक नहीं मिला है.
🇩🇪 #Germany
BREAKING: Video footage from MDR shows the arrest of a suspect in the Magdeburg Christmas market attack. Police confronted a man lying near the vehicle used in the car-ramming.#MagdeburgAttack #GermanyNews #ChristmasMarket #BreakingNews #Terrorism #SaxonyAnhalt https://t.co/N1PScr9yxE pic.twitter.com/Kwt1JMKX98
— Silvio do Quental (@SilviodoQuental) December 21, 2024
सऊदी अरब ने हादसे की निंदा की
इस बीच सऊदी अरब ने हादसे की निंदा की है. विदेश मंत्रालय ने अपने एक्स हैंडल पर पोस्ट शेयर किया है. पोस्ट में लिखा कि विदेश मंत्रालय ने सऊदी अरब की ओर से जर्मनी के मैगडेबर्ग शहर के मार्केट में हुई घटना की निंदा की है, जिसमें एक कार ने भीड़ को कुचल दिया और कई लोगों की मौत हो गयी. जबकि कई लोग घायल हो गये. सऊदी अरब जर्मन लोगों और पीड़ितों के परिवारों के साथ अपनी एकजुटता व्यक्त करता है. वहीं जर्मन चान्सलर ओलाफ शोल्ज ने घटना पर चिंता जाहिर की. उन्होंने कहा कि मागडेबर्ग से आ रही खबरें कुछ भयानक होने का संकेत देती हैं. मेरी संवेदनाएं पीड़ितों और उनके परिवारों के साथ हैं.
#Statement | The Foreign Ministry expresses the Kingdom of Saudi Arabia's condemnation of the incident that took place in a market in the city of Magdeburg in the Federal Republic of Germany in which a car plowed into crowds, resulting in the death and injury of a number of… pic.twitter.com/Ozc85f0GpZ
— Foreign Ministry 🇸🇦 (@KSAmofaEN) December 21, 2024
Die Meldungen aus Magdeburg lassen Schlimmes erahnen.
Meine Gedanken sind bei den Opfern und ihren Angehörigen. Wir stehen an ihrer Seite und an der Seite der Magdeburgerinnen und Magdeburger. Mein Dank gilt den engagierten Rettungskräften in diesen bangen Stunden.
— Bundeskanzler Olaf Scholz (@Bundeskanzler) December 20, 2024
पेशे से डॉक्टर है संदिग्ध हमलावर
संदिग्ध हमलावर का नाम तालेब (50 वर्षीय) बताया जा रहा है. वह सऊदी अरब का ही रहने वाला है और पेशे से डॉक्टर है. वह मैगडेबर्ग से लगभग 40 किलोमीटर दक्षिण में बर्नबर्ग में डॉक्टर है. आरोपी 2006 में सऊदी अरब से जर्मनी में आया था और उसे 2016 में रिफ्यूजी स्टेटस मिला था. आरोपी स्टेट सैक्सोनी-एनहाल्ट का रहने वाला है, जिस ब्लैक कलर की BMW कार से ये घटना हुई है वे म्यूनिख लाइसेंस प्लेट वाली किराये की कार थी.