Search

नियम तोड़ने पर चालान कटवाएं या वैक्सीन लगवाएं, खूंटी पुलिस की अनूठी पहल

Khunti: जिला प्रशासन वैक्सीनेशन को बढ़ावा देने के लिए कई तरह का जागरूकता अभियान चला रहा है. इसी के तहत यातायात नियम तोड़ने वाले वाहन चालकों को सबक सिखाया गया. इस दौरान नियम तोड़ने वालों को ऑफर दिया गया कि जुर्माना भरने के लिए चालान कटाएं या फिर कोविड वैक्सीन लगवाएं. इसके लिए ऑन स्पॉट वैक्सीनेशन की व्यवस्था की गई थी. मुरहू थाने में इसे लेकर विशेष व्यवस्था की गई थी.

60 लोगों को किया गया वैक्सीनेट

मुरहू थानेदार विक्रांत कुमार ने बताया कि वाहन जांच के दौरान लोगों को जागरूकता के साथ ऑफर दिया गया कि वाहन का चालान कटवाएं या फिर टीका लगवाएं. शुरूआत में थोड़ा समझाने बुझाने पर कई लोगों ने वैक्सीन लगवा लिया. लेकिन धीरे-धीरे थाना के बाहर सड़क से गुजरने वाले लोग खुद आकर टीका लगवाने लगे. इस दौरान थाना प्रभारी के द्वारा टीका लेने वालों के लिए चाय, नाश्ते की व्यवस्था की गई थी. पुलिस की इस पहल की लोगों ने सराहना की है. इसे भी पढ़ें-सुशांत">https://lagatar.in/high-court-refuses-to-ban-films-on-sushant-singh-rajput-fathers-application-rejected/86306/">सुशांत

सिंह राजपूत पर बनने वाली फिल्मों पर रोक से हाईकोर्ट का इनकार, पिता की अर्जी खारिज
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp