Search

बजट सत्रः झारखंड में NRC करा लें, पता चल जाएगा कौन कहां से आया हैः बाबूलाल

Ranchi: झारखंड विधानसभा के बजट सत्र के दौरान मंगलवार को सदन में आदिवासी की कम होती आबादी पर जोरदार बहस हुई. नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने कहा कि आदिवासी आबादी कम हो रही है. मुसलमानों की आबादी बढ़ी है. सत्ता पक्ष से कहा कि आप स्रर्पोट करें, झारखंड में एनआरसी करा लें तब पता चल जाएगा कि कौन कहां से आया है. कहा कि आदिवासियों की आबादी घटेगी तो इसका प्रभाव लोकसभा और विधानसभा की सीटों के साथ सरकारी सेवाओं पर भी पड़ेगा. संथाल में सबसे ज्यादा आदिवासियों की आबादी घटी है. वहां 20 से 25 ऐसे मुखिया हैं जिन्होंने ट्राइबल से शादी की है. अगर आपकी आबादी ही नहीं रहेगी तो एमएलए नहीं बन पाईएगा. सीट नहीं घटे, इसके लिए हम भी आपके साथ हैं. आरक्षण पर कहा कि बिहार से दस्तावेज मंगा कर देख लीजिए, समझ में आ जाएगा.

28 आदिवासी सीट में से 27 हेमंत सोरेन के पासः राधाकृष्ण किशोर

संसदीय कार्यमंत्री राधाकृष्ण किशोर ने कहा कि पार्लियामेंटरी इलेक्शन सिस्टम में जनता मालिक होती है. आज 28 आदिवासी सीटों में से 27 हेमंत सोरेन के पास है. बाबा साहेब को अपमानित कर कमजोर वर्ग, दलित, पिछड़ा, आदिवासी, एसटी का सेंटीमेंट नहीं ले सकते. अल्पसंख्यक की संख्या बढ़ी है ये चिंता का विषय नहीं होना चाहिए.

भाजपा सरकार में छह आदिवासी सीट घट जाताः चमरा लिंडा

मंत्री चमरा लिंडा ने कहा कि भाजपा की सरकार में छह आदिवासी सीट घट जाता. सुदिव्य सोनू ने कहा कि जब 15 नवंबर 2000 को झारखंड बना तब पिछड़ों का आरक्षण 27 से घटकर 14 फीसदी हो गया. उस समय बाबूलाल की सरकार थी. नेता प्रतिपक्ष के पास कौन सा तथ्यात्मक आंकड़ा है. रांची, जमशेदपुर, हजारीबाग, धनबाद, बोकारो में कौन से लोग बाहर से आकर बस, गए, जिसे पूरे झारखंड की डेमोग्राफी बिगाड़ कर रख दी. इरफान अंसारी ने कहा कि विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि साजिश के तहत ये लोग तोड़ना चाहते हैं. इसे भी पढ़ें – लोकसभा">https://lagatar.in/on-pm-modis-maha-kumbh-speech-in-lok-sabha-rahul-gandhi-said-he-did-not-even-pay-tribute-to-those-who-lost-their-lives-there/">लोकसभा

में पीएम मोदी की महाकुंभ स्पीच पर राहुल गांधी ने कहा, वहां जान गंवाने वालों को श्रद्धांजलि तक नहीं दी
हर खबर के लिए हमें फॉलो करें Whatsapp Channel: https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q

Twitter (X): https://x.com/lagatarIN

Google news: https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp